कपड़ा व्यापारी की हत्या के आरोपी पर चोरी व धोखाधड़ी का भी मामला दर्ज

A case of theft and fraud has also been registered against the accused of murder of a cloth trader.
कपड़ा व्यापारी की हत्या के आरोपी पर चोरी व धोखाधड़ी का भी मामला दर्ज
रिमांड पर लेकर की गयी पूछताछ में जेवर गायब करने की बात कबूली कपड़ा व्यापारी की हत्या के आरोपी पर चोरी व धोखाधड़ी का भी मामला दर्ज



डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र में विगत 29 सितम्बर को जीसीएफ के खंडहर पड़े क्वार्टर में कपड़ा व्यवसायी दीपक फूलमाली की हत्या की गयी थी। उक्त हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी उसके करीबी रिश्तेदार सौरभ सोमकुवर को पुलिस ने रिमांड पर लिया था। इस दौरान की गयी पूछताछ में उसने कबूल किया कि उसने खुद की मौसी के 8 लाख कीमत के सोने के जेवर चोरी कर उसकी जगह नकली जेवर रख दिए थे।
पूछताछ के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी के खिलाफ चोरी और धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार रांझी आजाद नगर निवासी कपड़ा व्यवसायी की रक्तरंजित लाश 29 सितम्बर को जीसीएफ के खंडहरनुमा क्वार्टर से बरामद की गयी थी। उक्त मामले की जाँच करते हुए पुलिस ने मृतक के जीजा ओमप्रकाश सोमकुवर और भांजे सौरभ सोमकुवर को गिरफ्तार किया था। इस मामले में सौरभ को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि मृतक दीपक की बहन नंदा फूलमाली उसकी मौसी है। जो कि सिवनी में शिक्षिका है। मौसी जब भी सिवनी जाती थी अपने जेवर उसकी माँ बबीता के पास रख देती थी और वह उन जेवरों को चोरी कर उनके बदले नकली बैनटेक्स के जेवर रख देता था। जेवर नकली होने की बात की जानकारी लगने पर मौसी से विवाद हुआ था तब दीपक भी मौसी नंदा का साथ दे रहा था इसलिए उसने अपने पिता के साथ मिलकर दीपक की हत्या कर दी थी।

 

 

Created On :   5 Oct 2021 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story