भड़काऊ भाषण देने वाले पर देशद्रोह का मामला दर्ज हो

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
भड़काऊ भाषण देने वाले पर देशद्रोह का मामला दर्ज हो

डिजिटल डेस्क जबलपुर। विश्व हिंदू महासंघ के बैनर तले हनुमानताल थाने में प्रदर्शन कर भड़काऊ भाषण देने वाले एआईएमआईएम के नेता वारिश पठान के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किए जाने की माँग करते हुए मोर्चा खोल दिया गया है। प्रदर्शनकारियों ने एक ज्ञापन सौंपकर पठान पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने व उसकी पार्टी पर प्रतिबंध लगाए जाने की माँग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि दो दिन पूर्व एआईएमआईएम के नेता वारिश पठान ने सार्वजनिक मंच से भड़काऊ भाषण देते हुए देश की एकता और अखंडता को खंडित करने का प्रयास किया। उसके भाषण से हिंदू समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि इसी राजनीतिक मंच से कुछ दिनों पूर्व राष्ट्र विरोधी नारे लगाए गये थे। इस दौरान महासंघ के विकास खरे, भूरा पहलवान वरुण सोनकर, संदीप गर्ग, पप्पू यादव, पप्पू चौरसिया अािद उपस्थित थे।
 नितिन राजपूत आदि उपस्थित थे।
पुरानी रंजिश पर चाकू से हमला
हनुमानताल थानांतर्गत बढ़ई मोहल्ला में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने दूसरे को चाकू से हमला कर घायल कर दिया। बढ़ई मोहल्ला निवासी शुभम नामदेव 32 वर्षीय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोमवार की दोपहर 12:30 बजे वह पड़ोसी सदन जाट से बात कर रहा था, तभी अमित जाट आया और पुराने विवाद को लेकर गाली-गलौज करने लगा। मना किया तो अमित ने चाकू से हमला करते हुये जाँघ में चोट पहुँचा दी। सदन के बीच-बचाव करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
 

Created On :   25 Feb 2020 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story