- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- भू-माफिया से साँठ-गाँठ कर बेची हुई...
भू-माफिया से साँठ-गाँठ कर बेची हुई जमीन पर ठोंका दावा फर्जीवाड़ा की शिकायत के आधार पर दर्ज हुआ मामला
डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओमती थाना क्षेत्र स्थित नेपियर टाउन निवासी गोपालचंद केशवानी उम्र 69 वर्ष एवं उनकी पत्नी श्रीमती हरदेवी केशवानी ने एसपी को एक शिकायत देकर बताया कि उनके द्वारा खरीदी गयी जमीन को फर्जीवाड़ा कर दावा ठोंका जा रहा है। भूमाफिया से साँठ-गाँठ कर जमीन बेचने वाले के वारिसानों द्वारा जमीन हड़पने की साजिश की जा रही है। उक्त शिकायत की जाँच कर पुलिस ने फर्जीवाड़ा कर दावा ठोंकने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर माँ-बेटे सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार दी गयी शिकायत में बताया गया था कि वर्ष 1992 में मौजा बिलहरी में उन्होंने 0.914 हैक्टेयर भूमि सतिंदर सिंह एवं अजय पाल सिंह के पिता स्व. सरदार हरदयाल सिंह निवासी मदन महल वालों से क्रय की थी। उक्त जमीन हरदयाल सिंह ने अपने जीवन काल में सन 1972 में नया मोहल्ला निवासी मो. शफी से क्रय की थी। उसके बाद जमीन खरीदने वाले उस जमीन के मालिक व काबिज है। इस बीच मो. शफी नया मोहल्ला का विधिक वारिस बताकर मो. रफी, चमन अनीश एवं श्रीमती सरफूनिशा के द्वारा खुद को विधिक वारिस बताकर 5.75 एकड़ भूमि पर दावा किया जा रहा है। वे लोग भूमाफिया मुकेश दुबे के साथ साँठ-गाँठ कर फर्जी मुख्तयारनामा तैयार कर हमारी भूमि पर झूठा दावा कर रहे हैं। शिकायत जाँच के बाद धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर नया मोहल्ला निवासी चमन अनीश उम्र 42 वर्ष एवं उसकी माँ श्रीमती सरफूनिशा उम्र 60 वर्ष तथा मुकेश दुबे उम्र 60 वर्ष निवासी गुप्तेश्वर को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया। वहीं मो. रफी की दिसम्बर 2014 में मृत्यु हो चुकी है।
Created On :   4 Jan 2021 1:49 PM IST