- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- औरंगाबाद
- /
- एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया...
एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया क्लर्क, मनपा उपायुक्त के कहने पर मांगी थी घूस
डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद। मनपा के वरिष्ठ क्लर्क दादाराव रखमाजी लाहोटी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार शाम को कार्रवाई के दौरान हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आस्थापना विभाग के उपायुक्त अयूब नूर खान ने नौकरी स्थायी करने के एवज में शिकायतकर्ता से 3 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसकी पहली किस्त जब वरिष्ठ क्लर्क ले रहा था, तो एसीबी के जाल में फंस गया।
ये है पूरा मामला
अयूब खान और क्लर्क लाहोटी के घरों की तलाशी लेने के बाद सिटी चौक पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया, हालांकि ये प्रक्रिया देर रात तक चलती रही। एसीबी अधिकारियों ने जांच में पाया कि अयूब खान ने रिश्वत मांगी थी। कुछ साल पहले बतौर दैनिक वेतनभोगी जूनियर क्लर्क पद पर शिकायकर्ता की भरती हुई थी। इसके बाद उच्च न्यायालय के आदेश पर उसे स्थायी कर सर्वसाधारण सभा में फाइल रखने के लिए कहा था। इसके बावजूद अयूब ने शिकायकर्ता को बुलाकर उसे स्थायी करने के लिए तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगी। दोनों के बीच तीन किश्तों में पैसों के लेन-देन तय हुआ। जिसकी पहली किश्त के रूप में सर्वसाधारण सभा में फाइल रखे जाने के लिए एक लाख रुपए मांगे गए थे।
मामले में और खुलासे की उम्मीद
शिकायकर्ता ने एसीबी कार्यालय जाकर जानकारी दी। इसके बाद एसीबी अधिकारियों ने पड़ताल शुरु कर दी। एसीबी की उप अधीक्षक वर्षाराणी पाटील ने बताया कि अयूब के सेंट्रल नाका स्थित घर की तलाशी ली जा रही है। जिससे मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है।
Created On :   26 Oct 2017 11:11 PM IST