- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मृत बेटी को न्याय दिलाने पुलिस...
मृत बेटी को न्याय दिलाने पुलिस अधीक्षक से लगाई फरियाद

डिजिटल डेस्क,पन्ना। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे राम सुहावन कुशवाहा पिता जगन्नाथ कुशवाहा निवासी छींदा थाना नागौद जिला सतना ने शिकायती आवेदन प्रस्तुत कर बताया है कि उनकी पुत्री पन्ना जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम भड़ार में ब्याही थी जहां पति और ससुराल के अन्य सदस्यों के द्वारा दहेज के लिए प्रताडित किया जा रहा था। दहेज में सोने की चैन और अंगूठी की मांग की जा रही थी पर मेरे ०6 पुत्रियां होने की वजह से मैं उनकी मांग पूरी करने में असमर्थ था। जिसकी वजह से ससुराल वालों के द्वारा बच्ची को कुछ समय से मायके भेजना बंद कर प्रताडित किया जा रहा था। फिर मुझे बताया गया कि मेरी पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पीडित पिता ने आशंका जाहिर की है कि उसकी बेटी की हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया गया है। शिकायती आवेदन के माध्यम से मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
Created On :   6 Aug 2022 5:37 PM IST