- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- वॉटर प्यूरिफायर में छिपा कर...
वॉटर प्यूरिफायर में छिपा कर ऑस्ट्रेलिया भेजी जा रही थी नशे की खेप, दो आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वाटर प्यूरिफायर में खासतौर पर बनाई गई जगह में छिपाकर करीब पांच किलो चरस ऑस्ट्रेलिया भेजने की कोशिश का भंडाफोड़ करते हुए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत 50 लाख रुपए है। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि इस तरह से कई बार ड्रग्स की खेप विदेश भेजी जा चुकी है। एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि ड्रग्स भेजने वाले ने जांच एजेंसियों को धोखा देने के लिए फर्जी नाम पता दर्ज कराया था। नियमों के मुताबिक कुरियर एजेंट को इसे भेजने वाले की पहचान सुनिश्चित करनी होती है लेकिन मिलीभगत के चलते एजेंट ने ऐसा नहीं किया। छानबीन में खुलासा हुआ है कि नशे के खेप मंगाने वाले के इशारे पर कुरियर एजेंट इसे भेजने वालों के पहचान से जुड़े फर्जी दस्तावेज स्वीकार कर लेता था। एनसीबी के मुताबिक कुरियर की फ्रेंचाइजी चलाने वाला भी ड्रग तस्करी के इस रैकेट में शामिल है। एनसीबी के मुंबई क्षेत्रीय निदेशक अमित धवाटे के मुताबिक वायर प्यूरिफायर में छिपाई गई कुल 4 किलो 880 ग्राम चरस बरामद की गई है। मामले में एनडीपीएस कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। नशे की खेप भेजने वाले और कुरियर एजेंट को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरे आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Created On :   12 Jun 2022 6:50 PM IST