जलमार्ग से आई शराब की खेप जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

A consignment of liquor came from the waterway, one accused arrested
जलमार्ग से आई शराब की खेप जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार
जलमार्ग से आई शराब की खेप जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। रामनगर थाना अंतर्गत जलमार्ग से बोट के जरिए आई शराब की खेप को पुलिस ने जब्त कर लिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 52 पेटी शराब समेत पिकअप वाहन और आरोपी राजेश कुमार पटेल पिता तीरथ प्रसाद पटेल 40 वर्ष निवासी बाबूपुर गिरफ्तार कर लिया। हालांकि दो आरोपी जंगल के रास्ते भागने में कामयाब हो गए। जब्त की गई शराब की कीमत 2 लाख रुपए बताई गई है। 
ये है घटनाक्रम
थाना प्रभारी विद्याधर पांडेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शहडोल की ओर से मार्कण्डेय के जंगल में बाणसागर डैम में जलमार्ग से शराब की खेप रामनगर लाई जा रही है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी ने टीम के साथ घेराबंदी की, तब बोट से पिकअप क्रमांक एमपी 19 जीए 2638 में शराब की खेप लोडकर तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी। पुलिस ने घेराबंदी की तब आरोपी राजेश कुमार पटेल एवं उसके दो साथी वाहन छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने खदेड़कर आरोपी राजेश कुमार पटेल को पकड़ लिया। जबकि दो साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस आरोपी के खिलाफ 34,2 आबकारी अधिनियम के तहत कायमी कर मामले की जांच कर रही है।
 

Created On :   7 Sept 2020 3:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story