करंट लगने से दंपती की मौत ; बेटा तलाशने गया, तो खेत में मृत मिले

A couple died due to electricity shock in seoni MP
करंट लगने से दंपती की मौत ; बेटा तलाशने गया, तो खेत में मृत मिले
करंट लगने से दंपती की मौत ; बेटा तलाशने गया, तो खेत में मृत मिले

डिजिटल डेस्क सिवनी । डूंडासिवनी थाना अंतर्गत नगझर बायपास के पास करंट लगने से दंपती की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक कही लहर है। पुलिस ने शवों का पीएम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है। एक दूसरे को बचाने के प्रयास में ही दोनें की मौत हुई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
ये है घटना
नगझर निवासी रामजी पिता चंदन सिंह पांढेर (48) अपनी पत्नी रामकली (45) और बेटे कृष्णकुमार के साथ मंगलवार की दोपहर को खेत गया था।शाम को कृष्णकुमार किसी कारण के अपने घर आ गया। देर शाम तक उसके माता पिता घर नहीं लौटे तो उसे चिंता सताने लगी। जब वह खेत की ओर गया तो देखा कि उसके माता पिता खेत में गिरे हुए हैं। उन्हें किसी तरह अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।एक दूसरे को बचाने के प्रयास में ही दोनें की मौत हुई।
करंट से हुई मौत
जांच के दौरान पुलिस ने मौत का कारण करंट से होना बताया है। रामजी ने खेत में सिंचाई के लिए अस्थाई कनेक्शन लिया था। संभवत: मोटर चालू करते समय करंट से दौड़ रहे खुले केबल को उसने पकड़ लिया। उसकी आवाज सुनकर उसकी पत्नी बचाने दौड़ी जहां वह भी करंट की चपेट में आ गई जहां दौनों की मौत हो गई।
 सड़क हादसे में एक मृत- डूंडासिवनी थाना अंतर्गत बायपास में अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रक चालक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लखनादौन के गांव सिहोरा निवासी कैलाश पिता छब्बीलाल गोल्हानी नगझर बायपास क्षेत्र में वाहन में ड्रायवर का काम करता था। संभवत: मंगलवार रात बायपास मार्ग से पैदल निकल रहे कैलाश को अज्ञात वाहन कुचलता हुआ मौके से फरार हो गया। घटना में कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई। डूंडासिवनी पुलिस ने बुधवार सुबह कार्रवाई पूरी कर शव परिजनों को सौंपकर जांच में मामला ले लिया है।

 

Created On :   28 Sept 2017 5:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story