- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जादूगर आनन्द का जादू देखने उमड रही...
जादूगर आनन्द का जादू देखने उमड रही लोगों की भीड
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना में स्थित कुमकुम टॉकीज में विगत ०३ जून से देश के जानेमाने जादूगर आनन्द के जादू का मायाजाल चल रहा है। उक्त कार्यक्रम को देखने प्रतिदिन भारी भीड उमड रही है। अनेक प्रकार का जादू उनके द्वारा दिखाया जा रहा है। जिसे देखकर दर्शक अचंभित होते है तथा दांतो तले उंगली दबाने के लिए मजबूर होते है। उक्त खेल प्रतिदिन चार बजे से सात बजे तक चलता है। खेल देखने के लिए दर्शको की भारी भीड देखी जा रही है। जादूगर आनन्द आज से लगभग 35 वर्ष पूर्व पन्ना आये थें तथा उनके द्वारा पुरानी मेनका टाकिज में लोगों को जादू का माया जाल दिखलाया था तथा इस बार उनके द्वारा कुमकुम टॉकीज में जादू का माया जाल दिखलाया जा रहा है। गौरतलब है कि जादूगर आनन्द ने भारत देश के साथ-साथ विदेशों मे भी अपने माया जाल का जलवा दिखाया है। पन्ना नगर मे तीन जून से लगातार उनके शो चल रहें है जिसे देखने के लिए प्रतिदिन भारी भीड उमड रही है। जादूगर आनन्द ने बताया कि जादू कई मिश्रित विधाओं की समग्र कला है जिसके लिए बे हिप्नोट्रिज्म को भी अहम मानते है इसका अनुभव उन्होने ओशो रजनीश से लिया था जिन्हें वह जादू सिखाते थे और बदले में उनसे हिप्नोट्रिज्म सीखते थें। हिप्नोट्रिज्म दर्शको को बांधने की कला है जिसमे वे दर्शको के दिमाक को एकाग्रचित कर देते है तथा जो दिखाते है वही दर्शक देखते है इसके साथ ही हाथ की सफाई और स्किल कला के प्रति समर्पण तथा समय अपडेट करने की चाहत से हुनर मे माहिर बनाया। जादूगर आनन्द का कहना है कि यह प्राचीन कला धीरे-धीरे आधुनिकता के कारण गायब होती जा रही है। इसलिए इस दिशा में सरकार को आगे आना चाहिए तथा जादू की कला को जीवंत रखने के लिए इंस्ट्टीयूट बनाने की दिशा मे पहल करना चाहिए। जिससे अनेक युवा इसमे जुडकर रोजगार तथा कला को सीख सकें। जादूगर आनन्द का कहना है कि मेरे द्वारा प्रयास चल रहा है कि जबलपुर या भोपाल में जादू सिखाने का केन्द्र स्थापित किया जा सकें।
Created On :   13 Jun 2022 5:06 PM IST