Panna News: ग्रामीण युवाओं को मिलेगा नि:शुल्क राज मिस्त्री प्रशिक्षण

ग्रामीण युवाओं को मिलेगा नि:शुल्क राज मिस्त्री प्रशिक्षण

Panna News: मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत उमराव सिंह मरावी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत इच्छुक युवाओं को राज मिस्त्री प्रशिक्षण आरसेटी में प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण पूर्णत: नि:शुल्क होगा तथा प्रतिभागियों के लिए आवास एवं भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को अर्धकुशल श्रमिक के पारिश्रमिक की राशि भी प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर हितग्राहियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा जो भविष्य में निर्माण कार्यों के लिए मान्य रहेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संबंधितों को निर्देशित किया है कि अधिक से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इच्छुक युवा इस संबंध में नोडल अधिकारी प्रतीक तिवारी, ब्लॉक समन्वयक जनपद पंचायत पन्ना से संपर्क कर सकते हैं।

Created On :   26 Sept 2025 11:54 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story