Panna News: विकल्प कार्यक्रम के तहत अधिकारियों व कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

विकल्प कार्यक्रम के तहत अधिकारियों व कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

Panna News: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पन्ना में २५ सितम्बर को ११ जुलाई से ११ अगस्त २०२५ तक आयोजित विश्व जनसंख्या स्थिरता माह के तहत विकल्प कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी का जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों एवं स्कीम पर वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आशा कार्यकर्ताओं, पीएचसी व उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्रशस्ति-पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम सीएमएचओ डॉ. आर.पी. तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें सर्वाधिक प्रसव पश्चात पीपीआईयूसीडी एवं अंतरा इंजेक्शन लगाने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा प्रथम स्थान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरिया द्वितीय स्थान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर तृतीय स्थान व इसी प्रकार अंतरा इंजेक्शन और एफपीएलएमआईएस पोर्टल पर सर्वाधिक कार्य करने वाले उप स्वास्थ्य केन्द्र दनवारा प्रथम स्थान, उप स्वास्थ्य केन्द्र जरुआपुर द्वितीय स्थान व उप स्वास्थ्य केन्द्र मड़वा तृतीय स्थान तथा आशाओं को योजना ईएसबी-१ विवाह पश्चात प्रथम बच्चे में दो वर्ष की देरी ईएसबी-२ प्रथम बच्चे के जन्म से दूसरे बच्चे के जन्म में तीन वर्ष का अंतराल योजना के तहत आशा सरोज कुशवाहा प्रथम स्थान, चंद्रावती द्वितीय स्थान व जानकी चौधरी तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसी प्रकार अंतरा कार्यक्रम में सर्वाधिक कार्य करने वाली आशा, विमला सोनी प्रथम स्थान, आशा प्रीति खरे द्वितीय स्थान व आशा भगवती बढ़ाई तृतीय स्थान से सम्मानित किया गया। सीएमएचओ डॉ. राजेश प्रसाद तिवारी ने परिवार कल्याण के अस्थाई साधनों एवं स्कीम के प्रचार प्रसार के लिए विशेष प्रयास करने की आवश्यकता पर जोर दिया और इस प्रकार के आयोजन की सराहना की। इस कार्यक्रम में डीएचओ-१ डॉ. डी.पी. प्रजापति, जिला मीडिया अधिकारी राशि पाण्डेय, डॉ. अजहर अली, डॉ. नाजरा बानो तथा विकल्प कार्यक्रम की ओर से संभागीय समन्वयक संजय कुमार, एम.पी. अहिरवार एवं शीलेंद्र रावत भी उपस्थित रहे।

Created On :   26 Sept 2025 11:47 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story