Panna News: अधराड ग्राम पंचायत में लटक रहा ताला, ग्रामीण होते रहे परेशान

अधराड ग्राम पंचायत में लटक रहा ताला, ग्रामीण होते रहे परेशान

Panna News: अधराड ग्राम पंचायत में कामकाज की स्थिति काफी दयनीय है। यहां अक्सर पंचायत भवन में ताला लटकता रहा है। जिससे ग्रामीणों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए भी परेशान होना पडता है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत सचिव व रोजगार सहायक समय पर उपस्थित नहीं रहते हैं। लोगों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या की जानकारी सीईओ को भी दी थी लेकिन हालात अब तक जस के तस बने हुए हैं। गाँव के बुज़ुर्ग और महिलाओं का कहना है कि मनरेगा, वृद्धावस्था पेंशन और अन्य योजनाओं से जुड़ी फाईलें रुकी पड़ी रहती हैं। पंचायत भवन में तालाबंदी होने से पात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ समय पर नहीं ले पा रहे। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत कर्मियों का यह रवैया पारदर्शिता और सुशासन की भावना के विपरीत है।

उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पंचायत कार्यालय नियमित रूप से खुले और जिम्मेदार अधिकारी अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। गांव के बोधन सिंह लोधी ने बताया वह सुबह से पंचायत खुलने का इंतजार कर रहे थे परंतु टीम बजे तक इंतजार के बाद भी कोई पंचायतकर्मी नहीं आया। वह बताते हैं प्रतिदिन यही हाल रहता है। गांव के ही भगवानदास लोधी ने बताया कि कुछ दिनों पहले उन्होंने इसकी जानकारी जनपद सीईओ शाहनगर को दी थी। जिस पर सीईओ ने आने का वादा भी किया था परंतु न तो सीईओ साहब आए और न ही स्थिति में सुधार हुआ।

Created On :   26 Sept 2025 11:45 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story