Panna News: डॉ. रामसुफल अनुरागी को मिली रीवा विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि

डॉ. रामसुफल अनुरागी को मिली रीवा विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि

Panna News: शासकीय महाविद्यालय बल्देवगढ जिला टीकमगढ में पदस्थ समाजशास्त्र विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राम सुफल अनुरागी को अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा से पीएचडी की उपाधि प्राप्त हुई है। डॉ. राम सुफल अनुरागी ने शोध केंद्र शासकीय ठाकुर रणमत सिंह स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रीवा की समाजशास्त्र विषय की प्राध्यापक डॉ. मधुलिका श्रीवास्तव के निर्देशन में अपना शोधकार्य पूर्ण किया है। शोधकार्य का शीर्षक, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के सामाजिक एवं आर्थिक प्रभाव का समाजशास्त्रीय अध्ययन छतरपुर जिले के विशेष संदर्भ में विषय पर शोध कार्य पूर्ण किया है। डॉ. राम सुफल अनुरागी ने अपने शोध से यह निष्कर्ष निकाला है कि देश के 81 करोड खाद्यान्न प्राप्त करने वाले उपभोक्ताओं में से अपात्र उपभोक्ताओं को पात्रता से हटाया जाना आवश्यक है जिन्हें वास्तविकता में नि:शुल्क खाद्यान्न की आवश्यकता नही है।

पीएचडी उपाधि मिलने पर शोध निर्देशक डॉ. मधुलिका श्रीवास्तव, समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. महेश शुक्ला, रामलखन विश्वकर्मा, प्रीति कम्प्यूटर सेंटर रीवा, शासकीय महाविद्यालय बल्देवगढ के प्राध्यापक व स्टाफ, महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यायल छतरपुर में कार्यरत धर्मपत्नि डॉ. सोमवती अनुरागी मंडी इंस्पेक्टर रामबाबू अनुरागी, शिक्षकजन राजकुमार अनुरागी, सुरेंद्र सिंह लोध, विकास कुमार कोरी, डीएसपी संतोष पटेल, डॉ. प्रहलाद वर्मा, मनोहर अनुरागी, अनिल अनुरागी, रामलखन अनुरागी, बंसीलाल कोल एवं माता-पिता ने पीएचडी उपाधि प्राप्त होने पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है।

Created On :   25 Sept 2025 4:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story