- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वाहनों की जांच में वसूला गया 59...
Panna News: वाहनों की जांच में वसूला गया 59 हजार 500 रूपए का जुर्माना

Panna News: जिला परिवहन कार्यालय द्वारा यातायात पुलिस के साथ गत 22 सितम्बर से अभियान संचालित कर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। शासन के निर्देशानुसार यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए यह विशेष अभियान दो सप्ताह तक निरंतर संचालित होगा। इस क्रम में बुधवार को विभिन्न स्थानों पर आरटीओ एवं पुलिस टीम की चेकिंग के दौरान 27 वाहनों की जांच कर 59 हजार 500 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया है। इसमें वाहन बीमा एवं फिटनेस न पाए जाने पर 10-10 हजार रूपए, अग्निशमन यंत्र न होने पर 8 हजार रूपए, ओवरलोड वाहन पर 22 हजार रूपए, फस्र्ट एड किट न होने पर 3 हजार 500 रूपए तथा व्हीएलडीटी एवं एसएलडी न पाए जाने पर 3-3 हजार रूपए का जुर्माना अधिरोपित करने की कार्रवाई की गई है।
Created On :   25 Sept 2025 3:27 PM IST