- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- करंट से तेंदुए की मौत, हीरा खनन...
Panna News: करंट से तेंदुए की मौत, हीरा खनन परियोजना की बाउंड्री पर मिला शव

Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व के गंगऊ अभ्यारण परिक्षेत्र की सीमा से लगे क्षेत्र में एक नर तेंदुए की करंट लगने से मौत हो गई। मृत तेंदुए की उम्र लगभग 5 से 6 वर्ष आंकी गई है। उसका शव एनएमडीसी मझगवां स्थित हीरा खनन परियोजना की बाउंड्रीवॉल पर झूलती 11 हजार केव्हीए की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मिला। आज दिनांक 24 सितम्बर 2025 की सुबह स्थानीय लोगों ने बाउंड्रीवॉल के ऊपर से तेंदुए की पूंछ लटकती देखी इसकी सूचना वन विभाग को दी। जानकारी मिलते ही क्षेत्र संचालक नरेश सिंह यादव सहित पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची।
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने विद्युत लाइन बंद कराई इसके बाद शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। क्षेत्र संचालक यादव ने बताया कि हीरा खनन परियोजना की बाउंड्रीवॉल पत्थर और लोहे की जालीदार फेंसिंग से घिरी है। इसी के ठीक ऊपर से बिजली लाइन निकली है जो काफी नीचे लटक रही थी। आशंका है कि तेंदुआ जब बाउंड्री पार कर रहा था तभी वह करंट की चपेट में आ गया। तेंदुए का पोस्टमार्टम रिजर्व के वन्यप्राणी चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार गुप्ता द्वारा गुरूवार 25 सितम्बर को किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि जांच की जा रही है यदि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   25 Sept 2025 3:14 PM IST