Panna News: लोकपाल सागर में मिला युवक का शव दो दिन से था लापता

लोकपाल सागर में मिला युवक का शव दो दिन से था लापता

Panna News: पन्ना के लोकपाल सागर तालाब में एक 28 वर्षीय मजदूर युवक का शव सूचना मिलने पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। मृतक की पहचान पन्ना शहर के ही रानीगंज मोहल्ला निवासी रोशन आदिवासी उर्फ डब्बू के रूप मे हुई है। मृतक के मामा लक्ष्मण ने बताया कि रोशन दो दिन पहले घर से अचानक लापता हो गया था जिसकी गुम हो जाने की रिपोर्ट पन्ना कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है पन्ना शहर से लगे लोकपाल सागर तालाब में आज सुबह शौंच करने के लिए कुछ लोग पहुंचे तो उन्होने तालाब के किनारें मृतक के शव को पानी में तैरते हुए देखा तो इसकी जानकारी उन्होनें पुलिस को दी गई। सूचना प्राप्त होते ही सहायक उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र लोधी के नेतृत्व में कोतवाली पन्ना से पुलिस की टीम पहुुंची तथा लोगों की मदद से शव को तालाब के पानी से बाहर निकाला गया एवं मृतक की शिनाख्त करवाई गई।

पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना भिजवाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणो का पता चलेगा। पुलिस हत्या की आशंका सहित सभी पहलुओ की जांच कर रही है। प्रारंम्भिक जांच में पाया गया है कि शव दो दिन पुराना है तालाब में रहने के दौरान मछलियों न मृतक का एक कान और गले का कुछ हिस्सा खा लिया साथ ही गले का कुछ काफी हिस्सा मछलियों ने नोंच लिया।

Created On :   25 Sept 2025 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story