- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- फटे नोटों के विवाद में युवक से...
Panna News: फटे नोटों के विवाद में युवक से मारपीट, जान से खत्म करने की धमकी

Panna News: कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जरूआपुर में फटे नोटों के विवाद ने मारपीट और धमकी का रूप ले लिया। घटना में ग्राम निवासी 35 वर्षीय अमित सरकार पिता सुकमार सरकार ने आरोपी वीरेंद्र सिंह यादव और उसके साथी मेघन सिंह के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व उसने वीरेंद्र को एनएमडीसी तिराहे तक मोटरसाइकिल से छोड़ा था। उस दौरान पेट्रोल खत्म होने पर वीरेंद्र ने उसे पेट्रोल के लिए रकम दी थी लेकिन उसने 20-20 रुपए के दो फटे नोट दिए जिन्हें पेट्रोल पम्प पर स्वीकार नहीं किया गया। इससे अमित को मजबूरन मोटरसाइकिल धकेलकर घर पहुंचना पड़ा। फरियादी के मुताबिक 22 सितंबर की रात करीब ०9 बजे वह गांव के गुडय़ाने मोहल्ले की दुकान पर बैठा था तभी वीरेंद्र पहुंचा। जब अमित ने उससे फटे नोट देने की बात कही तो आरोपी गुस्से में आ गया और सागौन के डंडे से मारपीट करते हुए झगड़ा किया। इस दौरान आरोपी की टी-शर्ट फट गई जिसके बाद उसने जान से खत्म करने की धमकी दी।
इसी बीच अमित अपने भाई तपस सरकार की सब्जी-किराना दुकान पहुंच।ा जहां आरोपी वीरेंद्र अपने साथी मेघन सिंह के साथ बांस का डंडा लेकर पहुंच गया। मेघन ने गाली-गलौज शुरू कर दी। गाली देने से मना करने पर आरोपियों ने टी-शर्ट खरीद कर देने की मांग करते हुए हुए डंडों से अमित की पिटाई कर दी जिससे उसे चोटें आईं। जाते-जाते दोनों ने धमकी दी कि यदि दोबारा मिला तो जान से मार देंगे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपीगण वीरेंद्र सिंह यादव व मेघन सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 296, 115(२), 126(२), 351(३),३(५) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Created On :   25 Sept 2025 3:30 PM IST