- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विंध्य क्षेत्र मांझी समाज महासंघ ने...
Panna News: विंध्य क्षेत्र मांझी समाज महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

Panna News: विंध्य क्षेत्र माझी समाज महासंघ द्वारा आज जिला मुख्यालय पन्ना में माझी समाज अंतर्गत जातियों केवट, मल्लाह, भोई, ढीमर को जनजातीय समाज घोषित किए जाने की मांग करते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित केन्द्र एवं राज्य के जनजातिय मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौपा गया। महासंघ की जिला इकाई पन्ना के अध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि विंध्य क्षेत्र की मांझी जिसमेें केवट, मल्लाह भोई, ढीमर शामिल है। जनजातीय संवैधानिक अधिकार का हनन 1950 से निरन्तर होते चला आ रहा हैैै विंध्य प्रदेश के तत्कालीन जिले दतिया, टीकमगढ, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, सीधी व शहडोल में माझी जनजातियां निवास करती है इस कारण विंध्य प्रदेश राज्य में इन जातियों को अनुसूचित जनजाति के रूप में तत्कालीन भारत सरकार के कानून मंत्रालय को अनुशंसित किया गया परंतु वर्ष 1951 के राजपत्र में अनुसूचित जनजातियों के आदेश में विंध्य की मूल अनुशंसा के विपरीत उल्लेखित केवट मल्लाह, भोई, ढीमर जनजातियो के स्थान पर केवल माझी अंकित किया गया। वर्ष 1956 तथा 1976 के राजपत्र में यही स्थिति रही।
विडम्बना पूर्व तथ्य यह है कि इन जनजातियों को मध्य प्रदेश शासन त्रुटिवश पिछडा वर्ग की सूची में अधिसूचित कर दिया। जिससे मांझी समाज अंतर्गत जनजातियां अनुसूचित जनजाति के संवैधानिक अधिकार से वंचित है। मांग की गई है कि माझी समाज अंतर्गत समाज में सम्मलित केवट, मल्लाह, भोई, ढीमर को पिछडा वर्ग की सूची से विलोपित करते हुए अनुसूचित जनजाति की सूची में जोडने की कार्रवाही की जाये।
Created On :   25 Sept 2025 3:12 PM IST