Panna News: सांदीपनि विद्यालय के विद्यार्थियों ने निकाली पांच किलोमीटर की साइकिल रैली

सांदीपनि विद्यालय के विद्यार्थियों ने निकाली पांच किलोमीटर की साइकिल रैली

Panna News: देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से ०2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत स्वच्छता को लेकर जिलेभर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को पवई के सांदीपनि शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वच्छता ही सेवा एवं स्वच्छता पखवाड़ा के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। पवई एसडीएम समीक्षा जैन, मंडल अध्यक्ष निधि पटेरिया ने इस साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया। जहां से यह मिलौनीगंज, करही तिराहा सलेहा तिराहा से होते हुए नगर से 5 किलोमीटर दूर पन्ना मार्ग पर हिनौता में स्थित शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंची।

जहां कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए साथ ही विद्यालय के प्राचार्य रामकृष्ण नगायच द्वारा विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें अपने आसपास के परिवेश को और स्वयं को स्वच्छ रहने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कुंवर सुख सागर सिंह, राकेश श्रीवास्तव, सुदीप त्रिपाठी, प्रहलाद नामदेव, अंकुर लटोरिया, अंकित बेहरे सहित समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Created On :   25 Sept 2025 3:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story