- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में...
Panna News: दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद में डण्डे से हुई मारपीट, पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच कार्रवाई

Panna News: देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामाडांडा में जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मंगलवार की रात हुए इस विवाद में दोनों पक्षों के बीच डंडे चले जिसमें एक किसान और एक युवक घायल हो गए। एक पक्ष से रिपोर्ट में फरियादी राजेश परौहा उम्र 43 वर्ष निवासी श्यामाडांडा ने थाने पहुंचकर बताया कि वह अपने खेत में ट्रैक्टर से जुताई करा रहा था। उसी दौरान गांव के वंशगोपाल कुशवाहा रामस्वरूप कुशवाहा और रामनिवास कुशवाहा डंडे लेकर पहुंचे और जुताई रोकने का विरोध करते हुए उस पर हमला कर दिया। शिकायतकर्ता के अनुसार रामनिवास ने उसके बाएं हाथ और टिहुनी पर वार किया रामस्वरूप ने पीठ पर प्रहार किए तथा वंशगोपाल ने जांघ पर हमला किया। बीच-बचाव करने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर मौके से भागे। घटना में घायल राजेश की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया। इसी विवाद को लेकर दूसरी ओर से भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
फरियादी रामनिवास कुशवाहा उम्र 25 वर्ष पिता वंशगोपाल कुशवाहा निवासी ग्राम चांपा ने थाने में बताया कि उसकी कृषि भूमि श्यामाडांडा हार में है जिसको लेकर राजेश परौंहा से पुराना सीमांकन विवाद चल रहा है। घटना की रात जब वह अपने खेत पहुंचा तो राजेश ट्रैक्टर से जुताई करवा रहा था। विरोध करने पर राजेश ने गाली-गलौज कर डंडे से हमला कर दिया जिससे उसके हाथ और पीठ में चोट आ गई। इस दौरान उसका भाई रामस्वरूप कुशवाहा व गांव के लालमणि चौधरी बचाव के लिए पहुंचे। जाते समय राजेश ने भी जान से मारने की धमकी दी।देवेन्द्रनगर पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायतों पर अलग.अलग अपराध कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
Created On :   25 Sept 2025 4:35 PM IST