Panna News: सेवा पर्व में दक्षिण वनमण्डल के वनकर्मियों ने मानवता व ईश्वरीय सेवा के पेश किये अनूठे उदाहरण

सेवा पर्व में दक्षिण वनमण्डल के वनकर्मियों ने मानवता व ईश्वरीय सेवा के पेश किये अनूठे उदाहरण

Panna News: सेवा पर्व के अवसर पर २४ सितम्बर को दक्षिण वनमण्डल पन्ना के विभिन्न परिक्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सहयोग और जन-जागरूकता की कई महत्वपूर्ण गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन आयोजनों में ग्रामीणों, विद्यार्थियों और समिति सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही। वन परिक्षेत्र सलेहा अंतर्गत ग्राम वन समिति हरदुआ में चटाई वितरण के साथ हनुमान जी मंदिर परिसर की सफाई की गई। प्राथमिक विद्यालय हरदुआ में बच्चों को फुटबॉल वितरित कर प्रकृतिए जड़-जंगल-ज़मीन और वन्यजीवों के महत्व पर जानकारी दी गई। ग्रामीणों को कर्मयोगी पोर्टल के माध्यम से स्वच्छता अभियान का प्रशिक्षण भी दिया गया। इस अवसर पर उमाशंकर पाल और उदय सिंह सिंगरौल का विशेष सहयोग रहा। वन परिक्षेत्र शाहनगर में सेवा पर्व का एक अनूठा उदाहरण देखने को मिला जब मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति को ग्रामीणों और वन विभाग की टीम ने स्नान कराकर नए कपड़े पहना और भोजन कराया।

इस मानवीय सेवा में महेवा समिति अध्यक्ष भूरा बंजारा, मोहन विश्वकर्मा, केशव प्रसाद दहायत, परिक्षेत्र सहायक बोरी श्रीनिवास पाण्डेय और प्रेम नारायण वर्मा सहित कई ग्रामीण महिलाएं भी शामिल रहीं। वन परिक्षेत्र पवई में ग्राम वन समिति सुरु और समिति मगरपुरा में चटाई, फुटबॉल, वॉलीबॉल का वितरण किया गया। हनुमान मंदिर परिसर की सफाई की गई। इन कार्यक्रमों में परिक्षेत्र सहायक भारती कुमार तथा वनरक्षक सीमा साहू, दयाराम वर्मा, प्रकाश गौड और महेंद्र पटेल उपस्थित रहे। इसी परिक्षेत्र के मझगवां माध्यमिक शाला में बच्चों को फुटबॉल एवं वॉलीबॉल वितरित किए गए। जिनमें परिक्षेत्र सहायक महबूब खान और वनरक्षक प्रदीप खरे की भूमिका रही। सलेहा परिक्षेत्र की बीट खभरी में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी ग्रामवासियों और वन विभाग के सहयोग से मां दुर्गा की स्थापना की गई। इस अवसर पर सांस्कृतिक और पर्यावरणीय कार्यक्रमों का आयोजन हुआ जिससे ग्रामीणों को आस्था के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा भी मिली।

Created On :   25 Sept 2025 4:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story