Panna News: टाउन हॉल में तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश मेला 27 सितम्बर से

टाउन हॉल में तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश मेला 27 सितम्बर से

Panna News: म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उच्च गुणवत्ता के उत्पाद प्रदर्शनी सह विक्रय के उद्देश्य से स्थानीय टाउन हॉल में तीन दिवसीय आजीविका फ्रेश मेला का आयोजन किया जाएगा। वोकल फॉर लोकल को बढावा देने तथा स्थानीय उत्पादों का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार एवं विपणन तथा महिलाओं को स्वाबलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए मेले में विभिन्न उत्पादों को स्थानीय बाजार से कम दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक प्रमोद शुक्ला ने बताया कि 27 से 29 सितम्बर तक आयोजित होने वाले आजीविका फ्रेश मेला में 20 स्टॉल लगाए जाएंगे। इसमें स्वसहायता समूहों द्वारा निर्मित आंवला उत्पाद सहित अचार, मसाला, पापड, बडी, दाल, चावल, शहद, सरसों तेल, चिरौंजी, आटा, बेसन, गुड, चाय पत्ती, नमक, महुआ बिस्किट सहित इत्यादि उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी। उक्त सभी उत्पाद मिलावट रहित हैं। जिला प्रशासन द्वारा भी सभी नागरिकों से आजीविका फ्रेश मेला में अधिकाधिक संख्या में सपरिवार उपस्थित होकर और स्वसहायता समूहों के उत्पादों का क्रय कर सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है।

Created On :   25 Sept 2025 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story