- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- श्री प्राणनाथ बस स्टैंड अव्यवस्था...
Panna News: श्री प्राणनाथ बस स्टैंड अव्यवस्था का अड्डा, यात्रियों और राहगीरों का जीना मुहाल

Panna News: शहर का हृदय स्थल और यातायात का मुख्य केंद्र श्री प्राणनाथ बस स्टैंड इन दिनों भीषण अव्यवस्था और जाम की समस्या से जूझ रहा है। बसों, हाथ ठेलों और ऑटो रिक्शा के अव्यवस्थित जमावडे के कारण यह स्टैंड यात्रियों के लिए सिरदर्द बन गया है वहीं यहां से गुजरने वाले राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। आलम यह है कि यातायात सुचारू होने की बजाय बस स्टैंड अक्सर जाम का शिकार रहता है। जिससे न सिर्फ यात्रियों का समय बर्बाद होता है बल्कि दुर्घटना का खतरा भी बढ जाता है।
रोजाना जाम की स्थिति
बस स्टैंड परिसर में बसों के खडे होने का कोई निश्चित नियम या व्यवस्था देखने को नहीं मिलती है। बसें मनमाने ढंग से कहीं भी खडी कर दी जाती हैं जिससे यात्रियों को अपनी बस ढूंढने और उस तक पहुंचने में दिक्कत होती है। इससे भी बडी समस्या हाथ ठेलों और ऑटो रिक्शा की है जो स्टैंड के भीतर और बाहर के रास्तों पर बेतरतीब तरीके से कब्जा जमाए रहते हैं। फल, सब्जी और अन्य सामान बेचने वाले हाथ ठेलों के कारण परिसर में चलने तक की जगह नहीं बचती। वहीं, ऑटो रिक्शा चालक भी यात्रियों को लेने के चक्कर में सरेआम मार्ग अवरुद्ध कर देते हैं। इस तिकडी अव्यवस्था के कारण बस स्टैंड पर दिन में कई बार जाम की स्थिति निर्मित होती है।
राहगीर भी त्रस्त
बस स्टैंड से लगे मुख्य मार्ग का उपयोग शहर के कई हिस्सों से आने-जाने वाले राहगीर भी करते हैं लेकिन स्टैंड की अव्यवस्था के कारण उन्हें भी इस जाम और भीडभाड से होकर गुजरना पडता है। राहगीरों का कहना है कि प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा है जिसके कारण उनकी दैनिक आवाजाही भी प्रभावित हो रही है। खासकर सुबह और शाम के व्यस्त समय में तो स्थिति और भी विकट हो जाती है।
प्रशासन की उदासीनता पर सवाल
स्थानीय नागरिकों और यात्रियों ने इस समस्या को लेकर कई बार आवाज उठाई है और समाचार पत्रों ने भी इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया है बावजूद इसके प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्यवाही होती नहीं दिख रही है। स्टैंड परिसर में न तो कोई प्रभावी यातायात प्रबंधन नजर आता है और न ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कोई जुर्माना लगाया जाता है। प्रशासन की यह उदासीनता स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर रही है।
इनका कहना है
मैंने यहां की अव्यवस्था के निराकरण के लिए जिला कलेक्टर को भी पत्र दिया था और कई बार नगर पालिका व यातायात विभाग से भी व्यवस्था बनाए जाने का आग्रह किया लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
वैभव थापक, पार्षद वार्ड क्रमांक 14 नगर पालिका परिषद पन्ना
Created On :   26 Sept 2025 11:57 AM IST












