Panna News: वैष्णव माता फार्मेसी कालेज में मनाया गया वल्र्ड फार्मासिस्ट डे

वैष्णव माता फार्मेसी कालेज में मनाया गया वल्र्ड फार्मासिस्ट डे

Panna News: दुनियाभर में आज का दिन फार्मासिस्ट डे के रूप में मनाया जा रहा है। यह दिन हर साल 25 सितंबर को मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य दुनियाभर के फार्मासिस्ट्स के मेडिकल के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डालता है। यह दिन ग्लोबल हेल्थ सिस्टम में फार्मासिस्ट्स के योगदान की सराहना करने और उसे उजागर करने के लिए हर साल मनाया जाता है। इसी के तहत वैष्णव माता कॉलेज ऑफ फार्मेसी में भी फार्मासिस्ट डे मनाया गया। इस दौरान संस्था संचालक अंकुर त्रिवेदी व संकाय प्रभारी अमित पाण्डेय द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलन किया।

इस दौरान उपस्थित फार्मेसी संकाय के छात्र-छात्राओं को बताया गया कि इस तारीख 25 सितम्बर का अपना अलग ऐतिहासिक महत्व है। दरअसल यह वही दिन है जब साल 1912 में एफआईपी का गठन हुआ था। इसके बाद साल 2009 में एफआईपी परिषद ने फार्मासिस्ट्स को लेकर लोगों की समझ को बढाने के मकसद से इस्तांबुल, तुर्की में एक सम्मेलन के दौरान वल्र्ड फार्मासिस्ट डे को औपचारिक रूप से मान्यता दी थी और तब से आज तक इस दिन को मनाया जा रहा है। इस कार्यकम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अविनाश पाण्डेयए सहायक प्राध्यापकगण मनोज गौर अतुल पाण्डेय, भरत सिंह सिंगरौल, नरेन्द्र अहिरवार, महेन्द्र सिंह, संजय सिंह, अभिषेक, पंकज पाण्डेय, भूपेन्द्र चौबे, मनोज जडिया, शिवम पाठक, गरिमा जैन, श्रद्धा सिंह, श्रीमती नितिका डनायक, शिभा सिंह सोलंकी, साधना साहू, नेहा सेन, सरिता अग्रवाल, रिचा तिवारी, गजेन्द्र, महेश, सविता व रेखा उपस्थित रहीं।

Created On :   26 Sept 2025 11:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story