- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जपं शाहनगर परिसर व बिसानी ग्राम में...
Panna News: जपं शाहनगर परिसर व बिसानी ग्राम में किया गया स्वच्छता श्रमदान

Panna News: स्वच्छता ही सेवा पखवाडा अंतर्गत 25 सितंबर को एक दिन एक घंटा, एक साथ स्वच्छता श्रमदान गतिविधियों कराई गईं। इस अवसर पर जनपद पंचायत शाहनगर के अध्यक्ष आशीष खरे, जनपद सीईओ भगवान सिंह राजपूत, शाहनगर सरपंच मनोज जैन, शाहनगर ब्लाक समन्यवक स्व्च्छत भारत मिशन से रविन्द्र विश्वकर्मा सहित जनप्रतिनिधीगणों एवं कर्मचारियों ने परिसर पर झाङू लगाकर साफ -सफाई की। वहीं शाहनगर विकासखन्ङ की ग्राम पंचायत बिसानी के धार्मिक पर्यटक स्थल बिसानी में भी श्रमदान किया गया। शाहनगर जनपद सदस्य श्रीमति भूरी बाई राठौर, बिसानी पंचायत सरपंच श्रीमति शशिकलॉ चौधरी, उपसरपंच शशिबाई प्रजापति, पीसीओ मोती सिंह, सचिव सतीश दहायत, जीआरएस प्रवीण गौतम सहित पंचों एवं ग्रामीणों ने गंगा झिरिया पर गौमुख के प्रवाहित हो रही अविरल धारा के जल भराव के कचरे को निकाला साथ ही साथिन पर 12ज्योर्तिलिंग निर्माण मंदिरों में बारिश के दौरान कचरे की साफ -सफाई की एवं हनुमान मंन्दिर पर भी सभी ने एक जुटता दिखाकर रंग-रोगन कर नवनीत कर दिया।
Created On :   26 Sept 2025 4:00 PM IST