रेलवे स्टेडियम के सामने परीक्षा देने आए युवकों की भीड़

A crowd of youths came to take the exam in front of the railway stadium
रेलवे स्टेडियम के सामने परीक्षा देने आए युवकों की भीड़
अस्थाई दुकानों से लग रहा जाम रेलवे स्टेडियम के सामने परीक्षा देने आए युवकों की भीड़

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। रेलवे द्वारा आयोजित की जा रही ग्रुप-डी की भर्ती के दौरान बड़ी संख्या में उम्मीदवारों की भीड़ रेलवे स्टेडियम के आसपास नजर आ रही है। पहले दिन तो केवल भर्ती के लिए आए बेरोजगारों की भीड़ से सड़क पर अव्यवस्था फैल रही थी मगर गुरुवार को यहाँ बड़ी संख्या में अस्थाई दुकानें लग गईं जिससे सड़क में हर तरफ जाम नजर आने लगा है। चाय-पान की दुकानों से लेकर अन्य खाद्य व पेय पदार्थ के आधा दर्जन से अधिक ठेले सड़क किनारे लग गए हैं। इन ठेलों पर युवकों की भारी भीड़ से आवागमन प्रभावित हो रहा है। रेलवे अधिकारियों व सुरक्षा कर्मियों द्वारा यहाँ सुरक्षा और आवागमन के समुचित उपाय न किए जाने से अफरा-तफरी की स्थिति बन रही है। 

गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों से रेलवे स्टेडियम के बाहर सड़कों पर रोजाना दिन-भर भीड़ का नजारा देखा जा रहा है। रेलवे द्वारा भर्ती में शामिल होने आए युवकों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं की गई है जिससे सड़कों पर अफरा-तफरी मच रही है। जानकारों का कहना है कि रेलवे द्वारा जिस तरह से परीक्षा के पात्र उम्मीदवारों को रेलवे स्टेडियम के भीतर स्थान दिया जा रहा है उसी तरह जो उम्मीदवार आए हैं उन्हें परीक्षा के दौरान समीप ही स्थित रेलवे के सामुदायिक भवन के मैदान में बैठने की अनुमति दी जानी चाहिए ताकि सड़कों पर जाम की स्थिति न बने। यहाँ पर्याप्त जगह भी है जिससे सुबह से शाम तक युवक यहाँ आराम से बैठ सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया के तीसरे दिन युवकों की भीड़ के साथ ही सड़क के एक ओर दूर तक अस्थाई दुकानें लग गई हैं। यहाँ चाय-नाश्ते की दुकानों में दिन-भर युवकों की भीड़ भी जमा हो रही है जिससे आवागमन बिगड़ गया है।

Created On :   20 Jan 2023 9:58 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story