- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- स्कूल बस और ऑटो की टक्कर में एक...
स्कूल बस और ऑटो की टक्कर में एक दर्जन छात्र घायल,3 गंभीर
डिजिटज डेस्क सिवनी। यहां बस और आटो की टक्कर में आटो में सवार दर्जन भर छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिनमें से 3 की हालत काफी चिंताजनक बजाई जा रही है । घंसौर थाना सीमा के केवलारी गांव के पास बुधवार को स्कूल बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो पलट गया। उसमें सवार करीब एक दर्जन स्कूल बच्चे घायल हो गए। इसमें से तीन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार केदारपुर से घंसौर के अनामिका स्कूल के लिए बस छात्रों को लेकर आ रही थी। तभी पहाड़ी गांव के छात्र भी ऑटो से घंसौर की ओर आ रहे थे। केवलारी गांव के पास बस ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो पलट गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उसमें फंसे बच्चों को बाहर निकाला।
अस्पताल में हंगामा
जब घायल बच्चों को अस्पताल लाया गया तब मौके पर कोई भी डॉक्टर नहीं मिला तब लोगों ने और परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरु कर दिया। तब कहीं बमुश्किल से डॉक्टर पहुंचे और इलाज शुरु किया। इधर घटना की खबर पर घंसौर पुलिस पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया।
इधर बस की टक्कर में वृद्ध मृत- रिश्तेदार के घर आया वृद्ध मुलाकात के बाद स्कूटी में सवार होकर घर रवाना हुआ। घर से निकलते ही रास्ते में यात्री बस ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में गंभीर स्कूटी सवार वृद्ध बरघाट अस्पताल लाया गया जहां से मृत घोषित कर दिया गया। हादसा बरघाट थाना अंतर्गत गांव बोरी में घटित हुआ। सिवनी के गांधी वार्ड दीवान महल निवासी सईद पिता हकीम खान (75) बरघाट थाना अंतर्गत बोरी निवासी रिश्तेदार के घर मुलाकात के लिए पहुंचे थे। मुलाकात कर वे बोरी स्थित मैनरोड में स्कूटी पहुंचे तो इसी दौरान बालाघाट से सिवनी की ओर यात्री लेकर आ रही पवन ट्रेवल्स की बस क्रमांक एमपी 50 पी 0504 ने स्कूटी को अपनी चपेट मे ले लिया। घायल सईद को बरघाट अस्पताल लाया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
Created On :   4 Oct 2017 1:49 PM IST