पुलिया से टकराई तेज भागती कार, चालक की मौत, 11 घायल

A fast-moving car collided with a culvert, driver killed, 11 injured
पुलिया से टकराई तेज भागती कार, चालक की मौत, 11 घायल
मौके पर पहुँची पुलिस, घायलों को पहुँचाया अस्पताल पुलिया से टकराई तेज भागती कार, चालक की मौत, 11 घायल

डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन थाना अंतर्गत नादन टोला बाइपास में तेज रफ्तार तवेरा गाड़ी पुलिया से टकरा गई, इस हादसे में चालक की जान चली गई, वहीं 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि प्रयागराज से एक ही परिवार के 14 लोग शुक्रवार शाम को देवी दर्शन के लिए मैहर आए थे, जहां शनिवार सुबह पूजा-पाठ के बाद दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे गांव के लिए रवाना हो गए। इस दौरान शाम तकरीबन 5 बजे एनएच-30 पर बाइपास में पहुंचते ही गाड़ी अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में चालक दिनेश कुमार पाल पुत्र स्वर्गीय बेचूलाल 40 वर्ष, (निवासी अंदवा-पाल नगर, थाना सराय नायक, जिला प्रयागराज) की गंभीर चोटों के कारण मौके पर मौत हो गई, वहीं 11 लोग घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।
इन्हें आई चोट —-
सड़क हादसे में सिद्धांत पाल पुत्र रवीन्द्र बहादुर 34 वर्ष, सुषमा देवी पति दिलीप कुमार पाल 35 वर्ष, शैलजा पुत्री दिलीप कुमार पाल 8 वर्ष, शिवांशी पाल पुत्री रवीन्द्र बहादुर 5 वर्ष, नीलम पाल पति रवीन्द्र बहादुर 27 वर्ष, राजेन्द्र प्रसाद पुत्र महादेव पाल 55 वर्ष, शिवन्या पुत्री प्रवीण पाल 5 वर्ष, सचिन पाल 14 वर्ष, संगीता पाल पति सुमेन्द्र कुमार 26 वर्ष, राजकुमार पाल पुत्र सीताराम 53 वर्ष और कलावती पाल पति राजेन्द्र 50 वर्ष, निवासी अंदवा को गंभीर चोटें आने पर इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  
 
बाइक सवार ने रीवा में दम तोड़ा —-
उधर उचेहरा थाना अंतर्गत इचौल निवासी राजकुमार दाहिया पुत्र रामाश्रय 32 वर्ष, को शुक्रवार सुबह बाइक से सतना जाते समय गांव के पास ही अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल से संजय गांधी हॉस्पिटल रीवा रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई।

महिला की सांसें भी थमीं —-
एक अन्य घटना ताला क्षेत्र में सामने आई, जहां शुक्रवार शाम को चलती बाइक से गिरकर घायल हुई सुधा सिंह (37) निवासी बिछिया को गंभीर हालत में इलाज के लिए एसजीएमएच रीवा भेजा गया था, जहां गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कर उपचार शुरू किया गया, मगर तमाम कोशिशों के बाद भी स्थिति बिगड़ती चली गई और शनिवार की सुबह सुधा ने दम तोड़ दिया।

Created On :   14 Nov 2021 8:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story