- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पेट्रोल पम्प के पास झाडिय़ों में...
पेट्रोल पम्प के पास झाडिय़ों में भड़की आग तो मच गया हड़कम्प
डिजिटल डेस्क जबलपुर। तिलवारा पुल के आगे जोतपुर पड़ाव स्थित पेट्रोल पम्प के पीछे झाडिय़ों में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल होती गई और वह पेट्रोल पम्प के पास तक पहुँचने लगी। यह देखकर पेट्रोल पम्प के कर्मचारी भी दहशत में आ गए और तत्काल ही इसकी सूचना नगर निगम के फायर ब्रिगेड को दी गई। कुछ ही देर में दमकल वाहन मौके पर पहुँचा और आग को नियंत्रित किया गया। इसी प्रकार रामपुर में नगर निगम जोन कार्यालय के सामने ही बिजली के पोल में आग लग गई जिसे दमकल और विद्युत मंडल के कर्मचारियों ने मिलकर काबू में किया।
पुरानी रंजिश पर लाठी से हमला
चरगवाँ थानांतर्गत भीकमपुर गाँव में पुरानी रंजिश के चलते गाँव के ही एक युवक ने लाठी से हमला कर दूसरे युवक को घायल कर दिया। भीकमपुर निवासी प्रभू बर्मन उम्र 32 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह पेंटिंग का काम करता है। गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे सनेर नदी में नहाने के बाद जल चढ़ा रहा था उसी समय गाँव का जगदीश बर्मन आया और पुरानी रंजिश को लेकर उसके साथ गाली गलौज करने लगा। उसने गाली देने से मना किया तो लाठी से हमला कर उसके सिर एवं हाथ में चोटें पहुँचा दीं। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   3 April 2020 2:51 PM IST