फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में भड़की आग लाखों का सामान हुआ खाक।

शार्ट सर्किट से भड़की आग फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में भड़की आग लाखों का सामान हुआ खाक।

डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत बसस्टैंड के पास स्थित गोपाल कॉम्प्लेक्स में संचालित श्रीराम फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में गुरुवार सुबह शार्ट सर्किट से आग भड़क गई, तकरीबन 8 बजे प्यून सुशील के आने पर घटना की जानकारी मिली तो मैनेजर जयदीप दुबे ने कार्यालय पहुंचने के साथ ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित कर बचाव के प्रयास शुरू कर दिए, मगर आग इतना भीषण रुप ले चुकी थी, कि तीन दमकल वाहन और पांच टैंकर पानी का इस्तेमाल करने के बाद दमकल कर्मी ढ़ाई घंटे बाद आग पर काबू पा सके। इस घटना में फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में लगे 9 एसी 25 सीलिंग फैन, दो दुर्जन से ज्यादा कंप्यूटर, एलइडी टीवी, फ्रिज फर्नीचर और जरूरी दस्तावेजों समेत लाखों का सामान खाक हो गया। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया सर्वर रूम में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। गनीमत रही कि, घटना के समय कार्यालय बंद था वरना जन-धन की बड़ी हानि हो सकती थी। पुलिस ने मामले की जांच प्रारम्भ कर दी है। उधर नगर निगम की फायर सेफ्टी टीम कंपनी के दफ्तर में अग्नि जनित हादसों से बचाव के इंतजामों की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Created On :   14 April 2022 7:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story