घर में लगी आग और देखते ही देखते सारा सामान हो गया राख

A fire in the house and all the things looked after ashes
घर में लगी आग और देखते ही देखते सारा सामान हो गया राख
घर में लगी आग और देखते ही देखते सारा सामान हो गया राख

डिजिटल डेस्क, सिवनी। छपारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बिहिरिया में अज्ञात कारणों के चलते गांव के एक घर में आग लग गई। आग की गति इतनी तेज थी कि देखते ही देखते सारा सामान जल गया। आग की लपटें देखकर लोगों में अफरा-तफरा मच गई।

सोमवार को बिहिरिया गांव का निवासी शेख सुभान अपने खेत पर कुछ काम कर रहा था। इसी दौरान सूने मकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जब तक स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाता, तब तक देर हो चुकी थी और जलकर सारा सामान खाक हो गया।  

समय पर नहीं पहुंच फायर ब्रिगेड

स्थानीय लोगों का कहना है कि आग इतनी तेज थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल था। हालांकि लोगों ने काफी देर बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब आग कंट्रोल में नहीं हुई तब फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। जानकारी देने के बाद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंची, जिससे मकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। अगर दमकल समय पर पहुंच जाती तो शायद काफी सामान को बचाया जा सकता था।

Created On :   31 July 2017 7:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story