धोखाधड़ी : डांस एकेडमी की आड़ में लाखों का माल बटोरकर भागा गुजरात का जालसाज

A fraud ran away after doing scam in the name of film industry
धोखाधड़ी : डांस एकेडमी की आड़ में लाखों का माल बटोरकर भागा गुजरात का जालसाज
धोखाधड़ी : डांस एकेडमी की आड़ में लाखों का माल बटोरकर भागा गुजरात का जालसाज

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। फिल्म इंडस्ट्रीज के फेमस कलाकारों का खुद को करीबी बताकर विजय नगर में स्टार डांस एकेडमी खोलने वाले रमेशराज सिंह नाम का युवक 75 लाख का गोलमाल करके चंपत हो गया। खुद को कभी गुजरात, कभी हैदराबाद तो कभी चेन्नई का बताने वाला रमेश है कहां का यह किसी को नहीं पता, लेकिन पिछले दो महीने से वो शहर में घूम-घूमकर फ्रॉड करता रहा और किसी को भनक तक नहीं लग पाई।

मंगलवार को रमेश की जालसाजी का शिकार हुए लोगों ने विजय नगर थाने पहुंचकर शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मंगलवार को विजय नगर थाने पहुंचे पीड़ित संजय पटेरिया व अन्य ने बताया कि दो माह पूर्व रमेश राज सिंह ने अहिंसा चौक के समीप रहने वाले विनोद पटेल से संपर्क करके उनकी प्रॉपर्टी में डांस एकेडमी खोलने के लिए संपर्क किया था। रमेश ने विनोद को पांच लाख का चेक देकर, स्टार डांस एकेडमी का बोर्ड लगाकर दफ्तर खोल लिया। इसके बाद वहां बच्चों के एडमिशन के साथ मैनेजर, कर्मचारी के साथ इंटीरियर डेकोरेशन के लिए रमेश ने अलग-अलग व्यापारियों से संपर्क करके 8 एसी, 20 लैपटॉप, 20 नाइटविजन के CCTV कैमरों के अलावा लाखों का माल खरीदा।

करीब 75 लाख का माल एकत्रित करने के बाद रविवार को रमेश अचानक गायब हो गया। सभी को एक डेट के चेक दिए- रमेश ने मकान मालिक के अलावा जितने भी व्यापारियों से सामान खरीदा था, उन सभी को उसने सोमवार 25 जून का समय दिया था, लेकिन सोमवार को जब लोगों के चेक बाउंस हुए तो उन्हें रमेश की जालसाजी का पता चला। जिसके बाद सभी लोग थाने पहुंचे और शिकायत दी।

पैमेंट दी नहीं, मदद के नाम पर ले गए 1 लाख
रमेश राज ने व्यापारियों के साथ ही नहीं बल्कि एकेडमी के मैनेजर, चपरासी और सफाई कर्मियों तक को दो माह से पैमेंट नहीं दी, इतना ही नहीं कई कर्मचारियों से भावनात्मक बातें करके करीब 1 लाख रुपए ले लिए थे।

 

Created On :   27 Jun 2018 1:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story