- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 26 जनवरी को स्टेशन पर यात्रियों को...
26 जनवरी को स्टेशन पर यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाओं की सौगात -आधुनिक वेटिंग हॉल, कोच रेस्टॉरेंट, कैफेटेरिया
डिजिटल डेस्क जबलपुर । नए वर्ष में गणतंत्र दिवस पर मुख्य रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को आधुनिक और बेहतर सुविधाओं की सौगात मिलने जा रही है, जिस पर पिछले दो साल से काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि 26 जनवरी को पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह स्टेशन री-डेवलपमेंट के कार्यों का उद्घाटन करेंगे। सीनियर डीसीएम विश्व रंजन ने बताया कि मुख्य रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है, जिसमें एक ओर जहाँ स्टेशन की प्लेटफॉर्म नं. 1 और 6 की बिल्डिंग को सुंदर और आकर्षक बनाने का काम तेजी से चल रहा है, वहीं दूसरी ओर भीतर यात्री सुविधाओं में अल्ट्रा मॉडर्न फैसिलिटी वाले वेटिंग रूम और हॉल्स तैयार किए जा रहे हैं, वीआईपी लॉउज भी विकसित किया जा रहा है, रेलवे के पुराने कोचों को आधुनिक बनाकर स्टेशन के बाहर कोच रेस्टॉरेंट का अभिनव प्रयोग किया जा रहा है। कैफेटेरिया का उपहार भी यात्रियों को मिलने जा रहा है। उन्होंने बताया कि हमने 26 जनवरी का टारगेट तय किया है, इसके लिए सभी विभागों को जल्द से जल्द अधूरे काम पूरे करने को कहा गया है, ताकि गणतंत्र दिवस पर स्टेशन री-डेवलपमेंट वर्क का उद््घाटन संभव हो सके।
Created On :   6 Jan 2021 2:32 PM IST