- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- प्रेमी के साथ मिलकर कार चोरी करने...
प्रेमी के साथ मिलकर कार चोरी करने वाली युवती ने किया सरेंडर

डिजिटल डेस्क जबलपुर। खमरिया के वेस्टलैंड क्षेत्र में रहने वाली माया मेहरा की कार विजय नगर से चोरी करने वाली युवती ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कार क्रमांक एमपी 20सीजी 6178 को युवती पूजा ने अपने प्रेमी सूरज झारिया के साथ मिलकर चोरी की थी। इस मामले में कार चोरी की रिपोर्ट 8 जून को दर्ज कराई गई थी। पुलिस के अनुसार बाद में पता चला कि सूरज को कार की चाबी उसकी प्रेमिका पूजा ने ही एक साल पहले चुरा कर दी थी। इस मामले में माया मेहरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे एक समारोह में 8 जून को गयी थीं तभी उनकी कार चोरी हो गई थी। उसके बाद जब पुलिस ने जाँच पड़ताल की तो उन्हे नरसिंहपुर में कार लावारिस हालत में मिल गई। इस मामले में जब कॉल डिटेल निकाली गई तो उसमें पूजा झारिया और सूरज की बातचीत का ब्यौरा सामने आ गया। पुलिस ने सूरज को जब पकड़ा तो उसने पूरी जानकारी दे दी। सूरज ने एक चालक सुल्तान यादव के साथ मिलकर कार विजय नगर क्षेत्र से चुराई थी। चालक एवं सूरज की गिरफ्तारी के बाद एकता नगर निवासी युवती पूजा की तलाश जारी थी। उसने पुलिस की दबिश के चलते कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।
ट्रक की टक्कर से किशोरी की मौत
खितौला थानांतर्गत राइस मिल पेट्रोल पम्प के पास ट्रक की टक्कर से किशोरी की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि भदमखुर्द निवासी सोनम कोरी, 16 वर्ष को राइस मिल पेट्रोल पम्प के पास ट्रक क्रमांक एचआर 45 सी 4723 के चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी।दुर्घटना में घायल किशोरी के सिर, कान से खून निकल रहा था, शरीर पर घसीटने के निशान भी थे। 100 डायल से उसे शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू कर दी है।
Created On :   7 Sept 2019 5:44 PM IST