टूरिस्ट बनकर आई थी चोरों की टोली, डीजीपी के रिश्तेदार के घर को बनाया निशाना

A group of thieves came as a tourist, targeted the house of DGPs relative
टूरिस्ट बनकर आई थी चोरों की टोली, डीजीपी के रिश्तेदार के घर को बनाया निशाना
आरोपी गिरफ्तार, चाँदी की तीन मूर्तियाँ व कटोरी जब्त टूरिस्ट बनकर आई थी चोरों की टोली, डीजीपी के रिश्तेदार के घर को बनाया निशाना


डिजिटल डेस्क जबलपुर। संजीवनी नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले डीजीपी के रिश्तेदार के घर हुई चोरी की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले को लेकर जबलपुर पुलिस पर काफी दबाव था, जिसके लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने अपनी िनगरानी में एक िवशेष टीम गठित की थी। टीम सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी पहलुओं पर जाँच करते हुए यूपी के संबल जिले पहुँची और तीन आरोपियों को िगरफ्तार किया। पकड़े गए तीनों आरोपी चोर िगरोह के सदस्य हैं, जो टूरिस्ट बनकर जबलपुर आए थे, और इसी बहाने उन लोगों ने डीजीपी के रिश्तेदार के घर की रैकी की थी। आरोपियों के कब्जे से चाँदी की तीन मूर्तियाँ व कटोरी जब्त कर ली गई हैं।
उल्लेखनीय है िक 9 मई को संजीवनी नगर के नब्बे क्वार्टर निवासी बीएचईएल से रिटायर अधिकारी सुनील वर्मा ने अपनी भाभी सुमित्रा वर्मा के सूने मकान में चोरी होने की िरपोर्ट दर्ज कराई थी। सुमित्रा वर्मा डीजीपी सुधीर सक्सेना की साली लगती हैं, जो पति की मौत के बाद बेटों के पास नोएडा में रह रहीं थीं। सूना मकान देखकर चोरों ने वारदात को अंजाम देते हुए लक्ष्मी-गणेश और साईंबाबा की चाँदी की तीन मूर्तियाँ और कटोरी चोरी की थी।
तकनीकी जाँच से आरोपियों तक पहुँची पुलिस
वारदात के बाद घटनास्थल के आसपास वारदात के समय यूपी के दो मोबाइल नंबरों की लोकेशन मिली थी। इसके अलावा कुछ जगहों पर सीसीटीवी फुटेज में संदिग्धों की तस्वीरें भी िमली थीं। जिसके बाद धनवंतरी नगर चौकी प्रभारी सतीश झारिया की अगुवाई में क्राइम ब्रांच के रमाकांत मिश्रा, ज्ञानेंद्र पाठक, छत्रपाल, राजेश मिश्रा, अमित पटेल, दुर्गेश, नवनीत व दीपक की टीम यूपी के संबल जिले हयालपुर थाना क्षेत्र पहुँची और सबसे पहले अमावती कुतुबपुर निवासी विजेन्द्र जाटव को दबोचा जिसने पूछताछ में अकरोली संभल निवासी नसीम और इमरान के साथ जबलपुर में चोरी करना कबूल किया, पुलिस ने नसीम और इमरान को भी पकड़कर उनके कब्जे से तीनों चाँदी की मूर्तियाँ व कटोरी जब्त कीं। आरोपियों को लेकर टीम रविवार की दोपहर जबलपुर पहुँची, सोमवार को तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
टूरिस्ट बनकर आए थे शहर
पकड़े गए आरोपी िवजेन्द्र, नसीम और इमरान 3 मई को घूमने के लिए जबलपुर आए थे। मदन महल की पहाड़ी पर स्थित बैलेंसिग रॉक देखने के बाद तीनों ने संजीवनी नगर में कई सूने मकान की रैकी भी की थी। जहाँ सुमित्रा वर्मा के सूने मकान को टारगेट करके तीनों वापस यूपी लौट गए थे, 9 मई को तीनों वापस आए और रात में वारदात को अंजाम देने के बाद वापस लौट गए थे।
भोपाल में भी कर चुके हैं चोरी
इस िगरोह का सरगना िवजेन्द्र जाटव है, जिसने नसीम और इमरान के साथ िमलकर भोपाल और राजस्थान के उदयपुर में भी चोरी करना कबूला है, जिसके संबंध में तीनों से पूछताछ की जा रही है।

Created On :   22 May 2022 11:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story