- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- मक्का की फसल चट कर रहा जंगली सूकरो...
मक्का की फसल चट कर रहा जंगली सूकरो का झुण्ड
डिजिटल डेस्क सिवनी। मानसून की बेरूखी ने एक ओर किसानों को परेशान कर रखा है, वहीं दूसरी ओर जंगली सूकरों के झुण्ड उनके लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। जंगली सूकर मक्का की फसल चट कर रहे। इससे किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। जंगली सूकरों द्वारा किसानों पर हमला किए जाने के मामले भी सामने आ रहे हैं। इसे लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में किसानों द्वारा कलेक्टर डॉ. राहुल हरिदास फटिंग व दक्षिण सिवनी सामान्य वन मंडल के डीएफओ एसकेएस तिवारी को ज्ञापन सौंपकर फसल क्षति का आंकलन कर मुआवजा दिए जाने की मांग भी उठाई है।
इन इलाकों में दिक्कत
कन्हरगांव, हथनापुर, पिपरिया आदि क्षेत्र में लगी मक्के की फसल को जंगली सूकर भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इन क्षेत्रों के किसानों का कहना है कि सूकरों के झुण्ड लहलहाती फसल को बर्बाद कर रहे हैं। ज्ञापन सौंपे जाने के दौरान किसान मोर्चा के कामरेड अली एमआर खान, अंगद सिंह बघेल, राजेश पटेल, रामकुमार सनोडिया सहित पीडि़त किसान कुंजबिहारी, लक्ष्मीचंद, प्रेमशंकर, देवशंकर, रविशंकर सनोडिया, नीरज यादव, शुभम, अशोक साहू , मग्घू जंघेला आदि मौजूद रहे। बताया गया कि इस संबंध में जल्द ही मुख्यमंत्री के नाम भी ज्ञापन सौंपा जाएगा।
Created On :   12 Aug 2021 10:54 PM IST