तेज रफ्तार आ रहे पिकअप वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

A high-speed pick-up vehicle killed a bike rider, killed
तेज रफ्तार आ रहे पिकअप वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत
तेज रफ्तार आ रहे पिकअप वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत

 


डिजिटल डेस्क सतना। कोठी थाना अंतर्गत पिकअप की ठोकर से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दीपक कुमार शुक्ला पिता नंदकिशोर शुक्ला 25 वर्ष निवासी बरुआ थाना मझगवां एक निजी फाइनेंस कंपनी में काम करता था। रोज की तरह वह अपनी बाइक से कोठी स्थित कार्यालय में बायोमैट्रिक मशीन में अटेेन्डेंस लगाने आ रहा था। जैसे ही कोठी थाना क्षेत्र के कोठी बायपास-सोनौर मोड़ के पास पहुंचा, सामने से तेज रफ्तार में जा रहे पिकअप क्रमांक यूपी 96 ए 9950 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए ठोकर मार दिया। सड़क दुर्घटना के बाद दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने सड़क दुर्घटना की सूचना थाने में दी। इस बीच परिजनों तक भी खबर पहुंच गई थी।
रास्ते में टूट गया दम
आनन-फानन घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोठी ले जाया गया, हालत गंभीर होने के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन पौने 12 बजे दीपक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद लाश परिजन को सौंप दी गई। उधर सड़क दुर्घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप वाहन भी अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

Created On :   5 Dec 2019 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story