टाल के बाद दो गोदामों में लगी भीषण आग

A huge fire broke out in two warehouses after the postponement
टाल के बाद दो गोदामों में लगी भीषण आग
महानद्दा के समपी घटना, आग बुझाने देररात तक जूझते रहे दमकल कर्मी टाल के बाद दो गोदामों में लगी भीषण आग



डिजिटल डेस्क जबलपुर। महानद्दा स्थित एक लकड़ी के टाल में शनिवार की रात करीब 11:30 बजे आग लग गई । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । आग की लपटें बाजू में स्थित फार्मा सर्जिकल के गोदाम तक पहुँच गईं । दो सर्जिकल फार्मा के गोदाम आग की चपेट में आ गए । आग की लपटें देख आसपास के लोग सहम गए । तत्काल दमकल अमले को घटना की सूचना दी गई । इसके बाद मौके पर पहुँचे दो दमकल वाहनों से आग बुझाने का प्रयास शुरू हुआ । आधी रात के बाद तक आग बुझाने के प्रयास चलते रहे । आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है । 

Created On :   5 Sept 2021 5:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story