पत्नी करती थी संदेह, पति ने गला घोंटकर ले ली जान

A husband killed his wife due to doubt of illegal relation
पत्नी करती थी संदेह, पति ने गला घोंटकर ले ली जान
पत्नी करती थी संदेह, पति ने गला घोंटकर ले ली जान

डिजिटल डेस्क सतना। शक करने की आदत से परेशान होकर पति ने गला घोटकर पत्नी की हत्या कर दी थी। यह खुलासा जसो पुलिस ने रविवार को करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी एसपी मिश्रा ने बताया कि संगीता कुशवाहा 26 वर्ष निवासी रामपुर अपने पति मनोज कुशवाहा पुत्र सुंदरलाल 28 वर्ष पर छोटी-छोटी बातों को लेकर संदेह करती थी। जिसके चलते दोनों के बीच आए दिन झगड़े होते थे। इतना ही नहीं काम के सिलसिले में बाहर रहने वाले देवर की पत्नी से पति के अवैध रिश्ते की आशंका जाहिर कर घर में हंगामा करती थी उसकी इन्हीं हरकतों से युवक तंग आ गया और  उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाने लगा। आरोपी ने 18 जनवरी की रात को खाना खाया और काफी देर तक घर में टहलने के बाद तकरीबन 12 बजे कमरे में जाकर सोने का नाटक करने लगा। कुछ देर बाद साढ़े 4 साल के बड़े बेटे के साथ संगीता भी वहां आकर लेट गई। जैसे ही महिला की नीद लगी तो युवक ने कमरे का दरबाजा अंदर से बंद किया और पूरी ताकत से गला दबाने लगा,इस दौरान महिला ने जान बचाने के लिए काफी संघर्ष करते हुए पति की गर्दन में नाखून तक गड़ा दिए लेकिन दरिंदगी पर उतारु आरोपी ने तब तक पकड़ ढीली नहीं की जब तक की पत्नी की  सांसे नहीं थम गई। अपने मंसूबे पूरे करने के लिए वह इस कदर बेरहम हो गया था कि बगल में सो रहे  बेटे का भी ख्याल नहीं किया। संगीता को मौत के घाट उतारकर आरोपी लाश के बगल में आराम से लेट गया।
तब मचाया हल्ला
हत्या को किसी और रुप में पेश करने की प्लानिंग कर रहे आरोपी को तब मजबूरी में देर रात मौत का हल्ला मचाना पड़ा जब मां बेला कुशवाहा के पास सो रहे तीन वर्षीय छोटे बेटे की नीद खुल गई और वह जोर-जोर से रोने लगा। उसे चुप कराने के सारे जतन बेकार हो जाने पर बेटे की करतूत से अंजान  महिला उसे लेकर बहू संगीता के कमरे की तरफ गई और दरबाजा खटखटाने लगी। लेकिन गहरी नीद में होने का नाटक करते हुए आरोपी ने दरबाजा नहीं खोला तो गुस्से में आकर बच्चे को वहीं छोडकऱ महिला वापस लौट गई। जब बेटा लगातार रोता रहा तो तब मनोज ने गेट खोलकर उसे गोद में उठा लिया और पत्नी की मौत होने की बात कहकर शोर मचाने लगा। हल्ला गोहार सुनकर माता-पिता समेत मोहल्ले पड़ोस के लोग जुट गए जिनमें से किसी व्यक्ति ने मृतिका के भाई रामनारायण कुशवाहा निवासी दुरेहा को खबर दी तो वह पिता व रिश्तेदारों के साथ शुक्रवार सुबह रामपुर पहुंच गया। उसी ने डायल 100 पर खबर दी,तब पुलिस मौके पर गई और पंचनामा कार्यवाही करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नागौद में लाश का पोस्टमार्टम कराया जिसमें गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हो गई।
किया गिरफ्तार
पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 बढ़ा दी गई। इस बीच आरोपी मनोज परिजन के साथ पत्नी की लाश लेकर अंतिम संस्कार करने इलाहाबाद चला गया। वहां से रविवार सुबह लौटते ही उसे दबोच लिया गया पूछतांछ के बाद आरोपी को नागौद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। इस पूरे मामले में मायके पक्ष ने आरोपी पर अपने अवैध संबंधों को छिपाए रखने के लिए संगीता की हत्या कर मनगढ़ंत कहानी बनाने का आरोप लगाया है।

 

Created On :   22 Jan 2018 1:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story