- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- बल्कर की टक्कर से किशोर की मौत, 1...
बल्कर की टक्कर से किशोर की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

डिजिटल डेस्क सतना। ताला थाना अंतर्गत पुरवा नहर के पास तेज रफ्तार बल्कर की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई, वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि एक अन्य बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद बल्कर चालक कुछ दूर पर वाहन छोडकऱ भाग निकला। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार शाम करीब 7 बजे मढ़ा निवासी पुष्पेन्द्र पटेल पुत्र विश्वनाथ सिंह 25 वर्ष बाइक क्रमांक एमपी 38 एम 8659 पर अपने ही गांव के शंकर सिंह पुत्र रामपाल सिंह 16 वर्ष और रफीक के साथ मुकुन्दपुर से गैस सिलेंडर लेकर गांव लौट रहा था। इस दौरान जैसे ही खजुरी सुखनंदन गांव के बाहर अपर पुरवा नहर की पुलिया पर पहुंचे, तभी पीछे से आए तेज रफ्तार बल्कर क्रमांक एमपी 19 एचए 2489 के चालक ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दी जिससे पुष्पेन्द्र व रफीक एकतरफ गिरे जबकि शंकर सडक़ की तरफ गिरा और पलक झपकते ही बल्कर उसके सिर और धड़ को रौंदता हुआ निकल गया। हादसे के समय वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत ही डायल 100 पर सूचना देकर पुलिस को बुलाया और घायल पुष्पेन्द्र को एम्बुलेंस से रीवा रवाना कर दिया। इस दर्दनाक हादसे को अंजाम देकर चालक ने कुछ दूर पर बल्कर खड़ा कर दिया और भाग निकला। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन जब्त कर आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत- अमरपाटन थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से युवक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रमेश साकेत पुत्र शिवबाल 35 वर्ष निवासी धमना को गुरूवार सुबह गांव के पास ही किसी वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी थी, जिसको गंभीर हालत में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां से डॉक्टर ने जिला अस्तपाल रेफर कर दिया था। यहां पर दोपहर करीब सवा 12 बजे उसने दम तोड़ दिया।
Created On :   9 Feb 2018 1:44 PM IST