35 फिट ऊंचे टावर से गिरे मजदूर की मौत

A laborer died of falling from 35-feet high tower of HT line
35 फिट ऊंचे टावर से गिरे मजदूर की मौत
35 फिट ऊंचे टावर से गिरे मजदूर की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। बदेरा थाना अंतर्गत ककरा गांव में एचटी लाइन के 35 फुट ऊंचे टावर से गिरे मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एईसी कंपनी के द्वारा पावरग्रिड की लाइन खींचने का काम कराया जा रहा है। इनदिनों ककरा के पास टावर खड़े  कर तार खींचे जा रहे हैं। शाम को जिला खगडिया-बिहार के गांव गोधाडी का रहने वाला गौरव कुमार पुत्र महेन्द्र मनि 21 वर्ष एक टावर पर 35 फिट की ऊंचाई पर सेफ्टी बेल्ट के सहारे फिटिंग कर रहा था तब लगभग साढ़े 5 बजे एक हुक टूट जाने से बेल्ट खुल गया और गौरव सिर के बल जमीन पर आ गिरा। इस हादसे में पल झपकते ही मजदूर के प्राण उड़ गए। 

साथी मजदूर ले गए शव 
हादसे में मजदूर की मौत होते ही साथियों ने काम बंद कर डायल 100 पर पुलिस को खबर दे दी। लिहाजा एएसआई उमाशंकर मिश्रा ने मौके पर जाकर पंचनामा बनाया और शव को सिविल अस्पताल की मरचुरी में रखवा दिया। ठेकेदार के जरिए उसके परिजन को सूचित किया गया लेकिन पिता ने आने में असर्मथता जाहिर कर दी तब साथी मजदूरों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव को उनको सौंप दिया गया। फिर ठेकेदार ने वाहन की व्यवस्था कर कुछ मजदूरों के साथ मृतक का शव गांव रवाना करवा दिया। 

लावारिस  मिली 15 दिन की बच्ची
सिंहपुर थाना क्षेत्र के हरकुटा गांव में लावारिस बच्ची के मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीण से मिली सूचना पर डायल 100 स्टाफ ने उसे नागौद अस्पताल पहुंचाया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह करीब 6 बजे कंट्रोल रुम भोपाल को किसी व्यक्ति ने फोन कर बताया  कि हरकुटा गांव में पुल के पास नवजात बच्ची पड़ी है तब भोपाल से सतना कंट्रोल रुम को अवगत कराया गया। जहां से सिंहपुर की एफआरवी को मौके पर भेजा गया। जिस पर हरकुटा पहुंचे ही आरक्षक सोनू मरावी व एफआरवी चालक ने ग्रामीणों की मौजूदगी में बच्ची को अपने संरक्षण में लेते हुए तुरंत नागौद अस्पताल ले गए। बाद में बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर ने बच्ची को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उसे यहां की एससीएनयू वार्ड में भर्ती कराया गया है।
 

Created On :   22 May 2018 1:41 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story