- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जरा सी बारिश...और बंद हो जाती है...
जरा सी बारिश...और बंद हो जाती है बिजली सप्लाई
मेंटेनेंस के बाद भी गड़बड़ा रहा विद्युत सिस्टम, अधिकारियों को नहीं है जनता की परवाह
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, जबलपुर संभाग के अंतर्गत शहरी क्षेत्र का विद्युत सिस्टम सुधरने की बजाय बिगड़ता ही जा रहा है। हालात इतने बदतर हो रहे हैं कि जरा सी बारिश होते ही विद्युत सप्लाई बंद हो जाती है इसके बाद घंटों सप्लाई चालू नहीं होती। जनता परेशान होती रहे मगर फील्ड अधिकारियों को कोई सरोकार नहीं है। आश्चर्य की बात तो यह है कि शहर के वरिष्ठ अधिकारी सीई और एसई को रात में अगर कोई फॉल्ट की सूचना दे तो तत्काल रिस्पांस मिलता है, मगर फील्ड में तैनात एई, जेई रात के वक्त जनता की पुकार नहीं सुन रहे हैं। जिससे लोगों को घंटों अँधेरे में रात गुजारने की नौबत आ रही है।
मेंटेनेंस के नाम पर पेड़ों की छँटाई
बिजली विभाग द्वारा साल में दो से तीन बार मेंटेनेंस कराने का दावा किया जाता है इसके बाद भी जरा सी हवा और बारिश में सप्लाई बंद होना आम बात हो गई है। जानकारों का कहना है कि पिछले कुछ समय से देखने में आ रहा है कि मेंटेनेंस के नाम पर केवल पेड़ों की छँटाई ही की जा रही है। जहाँ कहीं भी विद्युत लाइनों के आसपास टहनियाँ या पत्तियाँ टकरा रही हैं उन्हें काटकर मेंटेनेंस की औपचारिकताएँ पूरी की जा रही हैं।
उपकरण की खराबी बन रही मुसीबत
फील्ड में काम करने वाले तकनीकी कर्मचारियों का कहना है कि सबसे ज्यादा दिक्कतें उपकरण खराबी से आ रही हैं। पिछले कुछ समय में यह देखने में आ रहा है कि जब बारिश होती है या फिर हवा चलती है तो शहर के कई हिस्से में विद्युत फॉल्ट आता है। इस फाल्ट का कारण उपकरण में खराबी आना ज्यादा बताया जा रहा है। डिओ बस्र्ट होना, जम्पर निकलना या खराब होना, इंसुलेटर खराब होना, डिस्क पंक्चर होने से लेकर एमई तक खराब होने की बात सामने आती है। इस तरह बड़े पैमाने पर उपकरणों की खराबी होने पर खरीदी प्रक्रिया पर भी सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि लंबे समय से खरीदी समिति भी नहीं बदली गई है। इतना ही नहीं पूर्व मेें यह प्रक्रिया थी कि उपकरण खरीदी से पूर्व अलग-अलग टीमों से उपकरणों की पहले जाँच कराई जाती थी इसके बाद खरीदी होती थी।
Created On :   3 Aug 2021 4:22 PM IST