जिला अस्पताल में गर्भवती नर्स को पीटा

a man beat a pregnant nurse
जिला अस्पताल में गर्भवती नर्स को पीटा
जिला अस्पताल में गर्भवती नर्स को पीटा

 डिजिटल डेस्क, सिवनी/जबलपुर। जिला अस्पताल में देर रात एक गर्भवती नर्स के साथ  मारपीट की घटना हुई। पुलिस ने बताया कि डुंडासिवनी निवासी दिनेश यादव अपनी पत्नी को प्रसव के लिए जिला अस्पताल लाया था। रात में प्रसूति वार्ड में किसी बात को लेकर नर्स संगीता अहाके के साथ विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दिनेश ने अपनी मां के साथ संगीता के साथ मारपीट कर दी। 

हड़ताल का लिया था फैसला
घटना के बाद रात में सभी नर्स एकत्रित हो गई। सभी ने बुधवार को हड़ताल पर जाने का फैसला किया। इस बीच अधिकारी भी पहुंच गए। पुलिस में fir होने के बाद मामला शांत कराया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 353, 506, 332,186 और 34 के तहत मामला कायम किया गया है।

Created On :   13 Sept 2017 3:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story