पुलिस कस्टडी में मौत, चौकी प्रभारी सस्पेंड, न्यायिक जांच के आदेश

A man died in a police custody, police station in charge suspended
पुलिस कस्टडी में मौत, चौकी प्रभारी सस्पेंड, न्यायिक जांच के आदेश
पुलिस कस्टडी में मौत, चौकी प्रभारी सस्पेंड, न्यायिक जांच के आदेश

डिजिटल डेस्क, सिवनी। धनोरा थाना अंतर्गत ग्राम चंदेनी निवासी सन्त लाल की पुलिस अभिरक्षा में हुई मौत पर एसपी विवेक राज सिंह ने सुनवारा चौकी प्रभारी सुरेश दीक्षित को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही दो कॉन्स्टेबलों को लाइन अटैच करने के आदेश दे दिए है। मामले की न्याययिक जांच के आदेश भी जारी हो चुके है। वीडियो कैमरे में सम्बंधित आला अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्डम किया जाना निर्धारित किया गया है।

पुलिस अभिरक्षा में  ग्रामीण की मौत
धनौरा थाने के सुनवारा पुलिस चौकी में पकड़े गए एक व्यक्ति की संदिग्ध हालात में गत रात्रि मौत हो गई थी। घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने पुलिस पिटाई के कारण मौत होने के आरोप लगाए थे। जानकारी के अनुसार राजकुमार मरावी का अपने सौतेले भाई रामकुमार के साथ गुरुवार को विवाद हो गया था। संतकुमार ने रामकुमार पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल  कर दिया था।

वहीं इस पूरी घटना की जानकारी सुनवारा चौकी प्रभारी सुरेश दीक्षित को लगी तो वह अपने अमले के साथ आरोपी संतकुमार मरावी को गिरफ्तार कर चौकी ले आए। पुलिस का कहना है कि कुछ ही समय बाद आरोपी ने वाशरूम जाने की बात कह कर फरार हो गया था। जिसका पीछा किया तो वह एक खेत में गिरा हुआ मिला। बाद में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर एसपी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

शरीर पर चोट के निशान
बताया गया कि संतकुमार के शरीर मे चोट के निशान हैं। परिवार के अनुसार पुलिस मारपीट में यह निशान आए हैं।

इनका कहना है
संतकुमार हिरासत से भागा था। उसे एक खेत से पकड़ा गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। मामले की जांच की जा रही है। सुनवारा चौकी प्रभारी सुरेश दीक्षित को सस्पेंड कर दिया है और दो कॉन्स्टेबलों को लाइन अटैच करने के आदेश दे दिए हैं।
विवेक राज सिंह, एसपी

Created On :   13 July 2018 1:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story