- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ठेले वाले की लात से सड़क पर गिरा...
ठेले वाले की लात से सड़क पर गिरा युवक, गुजर रहे ट्रक ने रौंदा

डिजिटल डेस्क, सतना। अमरपाटन कस्बे में लेन-देन के विवाद पर ठेले वाले ने साइकिल सवार को ऐसी लात मारी कि वह सड़क पर गिर गया और तभी यमदूत बनकर आए ट्रक ने उसे रौंद दिया। इस घटना की खबर लगते ही युवक के परिजन व स्थानीय लोग भड़क गए और राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर जाम लगा दिया। पुलिस की काफी कोशिशों के बाद हालात काबू में आए। इस घटनाक्रम में आरोपी ठेले वाले पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक छोटी जरियारी निवासी रजनीश पटेल पुत्र हीरालाल 25 वर्ष साइकिल से बाजार आया था। जहां दोपहर तकरीबन 2 बजे सतना चौराहे पर ठेले में चश्मा बेचने वाले अजय ताम्रकार निवासी पुरानी बस्ती के पास गया और चश्मा खरीदने के लिए मोलभाव करने लगा। बातों-बातों में विवाद शुरू हो गया, तब आरोपी अजय ने साइकिल पर लात मार दी, जिससे रजनीश का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गया। तभी रीवा की तरफ से मालवाहक ट्रक आ गया, जिसका अगला पहिया युवक के सिर को रौंदते हुए निकल गया। दुर्घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह देखकर आरोपी भाग निकला, जबकि स्थानीय लोग रजनीश को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
लाश रखकर लगाया जाम
यह खबर जैसे ही मृतक के परिजन व गांव वालों को मिली तो सैकड़ों की संख्या में अस्पताल पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने मरचुरी में रखा शव स्ट्रेचर समेत उठाया और एनएच-7 पर लाकर रख दिया, जिससे आवागमन ठप हो गया। गुस्साए परिजनों ने आरोपी अजय का ठेला तहस-नहस कर दिया और उसका सामान लूट ले गए। हंगामा होने की सूचना पर एसडीओपी अरविन्द तिवारी व थाना प्रभारी दलबल समेत मौके पर पहुंचकर परिजन को समझाइश दी और कड़ी कार्यवाही का भरोसा दिलाया, तब जाकर हालात काबू में आए और शाम लगभग साढ़े 4 बजे शव को सड़क से उठाकर फिर से अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम हुआ। हंगामाईयों को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठियों का सहारा लिया।
दर्ज किया मुकदमा
मृतक के पिता की तरफ से आरोपी अजय के विरूद्ध आईपीसी की धारा 304 के तहत कायमी कर ली गई। घटना के बाद फरार हुए आरोपी को पकडऩे के लिए कई टीमें रवाना भी कर दी गईं। बताया गया कि हीरालाल के दो बेटे थे, जिनमें से एक काफी समय से लापता है वहीं दूसरा मौत के मुह में समा गया। गौरतलब है कि अमरपाटन कस्बे में राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ काफी अतिक्रमण है। जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं।
Created On :   4 Aug 2018 1:34 PM IST