शादी से इनकार किया तो युवती को मार डाला, आत्महत्या साबित करने पेड़ से लटकाया शव

A Man Killed to lady when she refused to marry proposal
शादी से इनकार किया तो युवती को मार डाला, आत्महत्या साबित करने पेड़ से लटकाया शव
शादी से इनकार किया तो युवती को मार डाला, आत्महत्या साबित करने पेड़ से लटकाया शव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शादी से इनकार करने से नाराज एक शख्स ने 24 वर्षीय महिला की गला घोट कर हत्या कर दी और फिर उसे आत्महत्या साबित करने के लिए शव फंदे के सहारे एक पेड़ से लटका दिया। वारदात महानगर से सटे भिवंडी इलाके की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम दीपक रूपवते (31) हैं। पुलिस के मुताबिक पीड़ता और आरोपी दोनों शादीशुदा थे लेकिन फिलहाल दोनों का संबंध विच्छेद हो चुका था। पीड़िता और आरोपी दोनों कल्याण इलाके में रहते थे। 9 अगस्त को पीड़िता का शव नाशिक-मुंबई बाई पास रोड के किनारे स्थित एक पेड़ ले लटकती मिली थी। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हुआ कि महिला की मौत गले में फांसी लगने से नहीं बल्कि गला दबाए जाने के चलते हुई है। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता के परिवार वालों से बातचीत की तो उन्हें कल्याण में रहने वाले रूपवते के बारे में जानकारी मिली।

शादी से इनकार किया तो युवती को मार डाला

पुलिस ने रूपवते से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि वह महिला से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था लेकिन महिला बार-बार उस का प्रस्ताव ठुकरा रही थी।  9 अगस्त को भी रूपवते पीड़िता को घटनास्थल पर ले गया और उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन उसने इनकार कर दिया। इससे नाराज रूपवते ने उसी के दुपट्टे से गला घोट कर महिला की जान ले ली। उसके बाद उसका शव पेड़ से लटका दिया।  पुलिस उपायुक्त राज कुमार शिंदे ने बताया के आरोपी के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
 

Created On :   16 Aug 2020 7:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story