- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शराब पिलाने के बाद दोस्त को पुल से...
शराब पिलाने के बाद दोस्त को पुल से धकेल दिया, दो गिरफ्तार, प्रेम प्रसंग का था मामला

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मदन महल थाना क्षेत्र के आमनपुर माली मोहल्ला में रहने वाले एक युवक को उसके दोस्त शराब पिलाने के बाद तिलवारा के छोटे पुल पर ले गए और उफनती नर्मदा नदी में धकेल दिया।दरअसल 14 जुलाई की रात से गायब हुए युवक की तलाश करते हुए उसके परिजनों ने जब अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत की तो मामला उजागर हुआ।
सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने जुर्म कबूल तो कर लिया, लेकिन लाश न मिलने के कारण फिलहाल पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करके दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। माली मोहल्ला निवासी सब्जी विक्रेता रमेश साहू ने बताया कि उसका बेटा कल्लेश साहू 23 वर्षीय उसके साथ दुकान में बैठता था। रमेश के मुताबिक 14 जुलाई की शाम को दुकान बंद करने के बाद कल्लेश घर नहीं लौटा। रात भर बेटे के घर नहीं लौटने पर सुबह से वे लोग उसकी तलाश में जुटे रहे, जिसके बाद पता चला कि रात को कल्लेश पड़ोसी दुकानदार राजेश के साथ चौराहे पर शराब पीते हुएदिखा था। रमेश ने जब राजेश से पूछताछ की तो वह गोलमोल जवाब देने लगा, जिसके चलते रमेश ने मदन महल थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दी। जिस पर पुलिस ने राजेश को हिरासत में ले लिया।
दोस्त के साथ मिलकर बनाई योजना
सूत्रों के अनुसार पुलिस हिरासत में आने के बाद राजेश ने बताया कि वह एक युवती से प्यार करता था, जिसका कल्लेश से भी अफेयर था। इसी बात को लेकर वह उससे बदला लेने की फिराक में था। इसलिए राजेश ने बरगी में रहने वाले कमलेश नाम के अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर प्लान बनाया और 14 जुलाई की रात कल्लेश को मदन महल चौक में शराब पिलाई फिर तीनों तिलवारा पहुंचे, जहां घूमने के बहाने वे लोग कल्लेश को छोटे पुल पर ले गए और बीच पुल में पहुंचते ही उसे धकेल दिया। राजेश के बयान पर पुलिस ने कमलेश को भी हिरासत में ले लिया है।
28 अप्रैल को हुई थी शादी
लापता कल्लेश की विगत 28 अप्रैल को सीधी जिले के ग्राम कोटा में शादी हुई थी। उसके अपहरण और हत्या की खबर से पत्नी गहरे सदमे में है। परिजन भी बेसुध हैं और क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
कल्लेश साहू के अपहरण के आरोप में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के बयान पर नर्मदा नदी के सभी घाटों पर कल्लेश की तलाश की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दीपक मिश्रा, सीएसपी कोतवाली
Created On :   19 July 2018 1:45 PM IST