- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मार्बल से भरा ट्रक पुल से नीचे...
मार्बल से भरा ट्रक पुल से नीचे गिरा, दोनों ड्राइवरों की मौत

भीलवाड़ा से आ रहा था सिहोरा, मझौली में कटाव के समीप हादसा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मझौली थाना क्षेत्र में कटाव के पास बीती रात मार्बल से भरा एक ट्रक भटककर पुराने पुल पर चला गया और अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरा जिससे उसमें सवार दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक पुल से करीब 8 फीट नीचे गिरा और उसके सभी चाक हवा में लहरा गये और दोनों चालक उसमें दबकर बुरी तरह कुचल गये थे। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी। सूत्रों के अनुसार कटाव के पुराने पुल से ट्रक नीचे गिरने की सूचना पर पहुँची पुलिस को पुल के नीचे ट्रक क्रमांक आरजे 09 जीबी 3286 औंधा पड़ा हुआ मिला। उसमें मार्बल व टाइल्स लोड थी। घटना के दौरान मौजूद लेागों ने बताया कि ट्रक नये की जगह पुराने पुल पर जा रहा था और हादसा हुआ। पुलिस ने किसी तरह ट्रक में सवार चालक व एक अन्य को बाहर निकाला और उनके पास मिले मोबाइल नंबर से संपर्क करने पर पता चला कि ट्रक नाहरगढ़ निवासी नारायण सिंह जाट का है जिसे राजस्थान भीलवाड़ा के ग्राम माधवगढ़ निवासी दुर्गालाल मेगवंशी सिंह उम्र 35 वर्ष चला रहा था। वहीं दूसरा भंवर सिंह उम्र 31 वर्ष था वह भी ट्रक का चालक था। दोनों ट्रक में मार्बल व टाइल्स लोड कर सिहोरा जा रहे थे।
ग्रामीण युवक ने देखा हादसा - जानकारों के अनुसार घटना के दौरान इंद्राना रोड निवासी राजेश झारिया नये पुल के पास खड़ा था और उसने हादसा होते हुए देखा और पुलिस को सूचना दी थी। उसने पुलिस को बताया कि ट्रक चालक कटाव के पास रास्ता भटककर बंद पड़े पुराने पुल की ओर बढ़ा और देखते ही देखते पुल से पलट गया।
परिजनों को सौंपे शव - बीती रात हुए हादसे की खबर पाकर ट्रक मालिक व मृत ट्रक चालकों के परिजन सुबह सिहोरा पहुँचे वहाँ पीएम के बाद शवों को परिजनों को सौंपा गया। वहीं रात में हुए हादसे की जानकारी लगने पर सुबह से कटाव पुल पर लोगों की भीड़ जमा रही।
Created On :   5 Feb 2021 3:19 PM IST