मंत्रीजी के पिता का ऐसा गुस्सा, VIDEO वायरल

A minister slapped employees, Video viral
मंत्रीजी के पिता का ऐसा गुस्सा, VIDEO वायरल
मंत्रीजी के पिता का ऐसा गुस्सा, VIDEO वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई. सोशल मीडिया पर आज वायरल हुए एक वीडियो में महाराष्ट्र सरकार में गृह राज्य मंत्री रंजीत पाटिल के पिता वी एन पाटिल स्कूल के एक कर्मचारी को कथित तौर पर अपशब्द कहते और चांटा मारते हुए दिख रहे हैं। वी एन पाटिल खुद भी विधान परिषद के सदस्य रह चुके हैं। इस घटना को लेकर उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।

यह घटना कथित तौर पर अकोला जिले में मूर्तिजापुर तहसील के एक स्कूल में घटित हुई । सूत्रों के मुताबिक, वीएन पाटिल की संस्था एक स्कूल चलाती है और वह यह देखने के लिए तहसील के एक अन्य स्कूल के दौरे पर थे कि इस स्कूल में बड़ी संख्या में बच्चे क्यों दाखिला ले रहे हैं जबकि उनके स्कूल में बच्चे दाखिला नहीं ले रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि स्कूल के एक कर्मचारी ने उनके दौरे के दौरान वीडियो बनाना शुरू किया तो वह गुस्सा हो गए। रंजीत पाटिल से संपर्क किया गया तो उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा कि उनके पिता ने किसी को भी अपशब्द कहने या थप्पड़ मारने से इनकार किया है।

Created On :   3 July 2017 9:06 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story