पबजी गेम में नाबालिग बेटे ने गवाएं मां के 10 लाख रुपए

A Minor lost 10 lakh of his mother in addiction of online game PUBG
पबजी गेम में नाबालिग बेटे ने गवाएं मां के 10 लाख रुपए
ये लत बड़ी खराब है पबजी गेम में नाबालिग बेटे ने गवाएं मां के 10 लाख रुपए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑनलाइन पबजी गेम पर मां के बैंक खाते से एक 16 वर्षीय युवक ने 10 लाख रुपए खर्च कर दिए। यही नहीं जब मामले की जानकारी परिवार वालों को हुई, तो उन्होंने लड़के को फटकार लगाई। इससे नाराज लड़का घर छोड़कर भाग गया। मामला महानगर के जोगेश्वरी इलाके का है। परिवार ने बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने युवक को अंधेरी के महाकाली गुफा इलाके से खोज निकाला और परिवार के हवाले कर दिया। 

पुलिस के मुताबिक युवक के अभिभावकों ने बताया कि उसे पिछले कुछ महीनों से पबजी खेलने की लत लग गई थी। ऑनलाइन गेम खेलने के लिए युवक ने अपनी मां के बैंक खाते से 10 लाख रुपए की वर्चुअल करंसी खरीदी और उसे गेम खेलने में लगा दी। युवक के माता-पिता को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उसे फटकार लगाई। इससे नाराज युवक पत्र लिखकर घर से भाग गया। गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद छानबीन में जुटी पुलिस ने तकनीकी जानकारी के आधार पर युवक को खोज निकाला और काउंसलिंग के बाद उसे अभिभावकों के हवाले कर दिया गया। 

 

Created On :   27 Aug 2021 9:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story